शांतिपूर्ण संपन्न हुई बकरीद की नमाज
जिलाधिकारी ने दी जिले वासियों को बकरीद की शुभकामनाएं
सीतामढ़ी जिले में शांतिपूर्ण बकरीद की नमाज अदा की गई। भारी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी, फिर एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दिया।
जिलाधिकारी, सीतामढ़ी में बकरीद के अवसर पर जिले वासियों को दी बधाई।
सीतामढी से विशाल समाचार टीम
उन्होंने इस त्यौहार को आपसी भाईचारा एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ईद- उल- अजहा (बकरीद) का त्योहार असीम आस्था का त्यौहार है। त्याग और बलिदान का यह पर्व आपसी प्रेम एवं सद्भावना का प्रतीक है। कहा की ईद- उल -अजहा( बकरीद) त्योहार का मर्म त्याग तथा सेवा की भावना से जुड़ा है।
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई
इसके पूर्व शांतिपूर्ण एवं सद्भावनापूर्ण बकरीद पर्व मनाने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है।
अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर की जाएगी विधि सम्मत कठोर कार्रवाई
बकरीद का पर्व त्याग बलिदान एवं आपसी भाईचारा का प्रतीक है। ऐसे ऐसे में अफवाह फैला कर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले तत्वो पर प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया यथा:- यूट्यूब, व्हाट्सएप ग्रुप,फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम तथा अन्य माध्यमों के द्वारा अफवाह फैलाने एवं आपत्तिजनक पोस्टिंग पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।