केन्द्रीय जेल में हुआ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रीवा एमपी: . केन्द्रीय जेल रीवा में बंदी जीवन में शिक्षा के महत्व विषय पर नाटय मंचन किया गया तथा उच्च शिक्षा प्राप्त बंदियों को अंकसूची प्रदान की गयी। इस दौरान शिक्षा विदों ने बंदियों को जीवन में शिक्षा के महत्व विषय पर जानकारी दी। उच्च शिक्षा में उत्तीर्ण 20 बंदियों को अंकसूची का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य कन्या महाविद्यालय प्रो. नीता सिंह, प्राध्यापक रचना श्रीवास्तव, स्वाती शुक्ला एवं डॉ. मुकेश येंगल ने अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में बंदी ज्ञानेन्द्र कुमार शुक्ला, जितेन्द्र कुमार चंदेल द्वारा एम.एस.डब्ल्यू. प्रथम वर्ष तथा बंदी ज्ञानेन्द्र सिंह, उदयभान सिंह, राजेन्द्र प्रसाद केवट, रंगलाल यादव द्वारा बी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की गई । कार्यक्रम का संचालन राजेश शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सतीश कुमार उपाध्याय जेल अधीक्षक, संजीव कुमार गेंदल, राघवेश अग्निहोत्री उप जेल अधीक्षक के. के. तिवारी उप जेल अधीक्षक जेल सीधी, अम्बिका प्रसाद पटेल, श्याम सिंह कुशवाह सहायक जेल अधीक्षक तथा राजीव तिवारी एवं स्वदीप सिंह उपस्थित रहे।