जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आहुति की
विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आहुति की गई।
बैठक में उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाएं, आयुष्मान कार्ड ,जननी सुरक्षा ,टीकाकरण ,संचारी रोग एवं दस्तक अभियान जैसी अन्य योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं । उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिदिन अपने स्तर से समीक्षा भी करते रहे। उन्होंने सभी एम ओआईसी को बैठक में रिपोर्ट के साथ ना आने पर नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने सेम बच्चों को 100 प्रतिशत दवाई पिलाई जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में पेंटिंग अवश्य करवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जो भी आशा एएनएम घर घर जाकर टीकाकरण कर रही हैं , इसकी रिपोर्टिंग भी की जाए , एमओआईसी बढ़पुरा द्वारा रिपोर्टिंग नहीं की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी समस्या आने पर आप स्वयं ही जिम्मेदार होंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कुछ सीएससी ,पीएससी पर निरीक्षण के दौरान जो भी एएनएम अनुपस्थित पाई गई है उनका 1 दिन का वेतन काटा जाए।
इस अवसर पर मुख्य ,चिकित्साधिकारी गीताराम ,सीएमएस, एमएस मेडिकल कॉलेज सैफई, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।