पुनरीक्षण-2024 एवं मतदान केंद्रों का युक्तिकरण से संबंधित प्रशिक्षण समाहरणालय के परिचर्चा भवन में आयोजित की
सीतामढी से विशाल समाचार टीम
सीतामढी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 एवं मतदान केंद्रों का युक्तिकरण से संबंधित प्रशिक्षण समाहरणालय के परिचर्चा भवन में आयोजित की गई। प्रशिक्षण में उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार द्वारा बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के पूर्व एवं पुनरीक्षण अवधि में तथा मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के पूर्व एवं युक्तिकरण के समय क्या-क्या कार्य किया जाना है इस संबंध में विशेष रूप से जानकारी दी गई। श्री विपिन कुमार ने बताया कि सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा 13 जुलाई से 17 जुलाई तक सभी बीएलओ को प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाना है और 21 जुलाई 2023 से 21 अगस्त 2023 तक सभी बीएलओ को अपने मतदान क्षेत्र में सभी मतदाताओं का हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन करेंगे और मतदाता सूची में परिलक्षित सभी त्रुटियों का निराकरण प्रपत्र के माध्यम से करेंगे।*
*वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि उक्त सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व्यक्तिगत रूप से इसका पर्यवेक्षण करेंगे सभी मतदान केंद्रों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन करेंगे मतदाता सूची में जेंडर रेशियो को बढ़ाने एवं नए निर्वाचक के पंजीकरण तथा डेड एवं शिफ्टेड निर्वाचको को विलोपन हेतु गंभीरता पूर्वक कार्य करेंगे। कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित कर्मी एवं पदाधिकारियों को चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी बीएलओ, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने-अपने संबंधित सभी बूथों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव आयोग के निदेश के आलोक में सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्था पूर्ण है या नहीं। सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने बीएलओ के साथ साप्ताहिक बैठक करना सुनिश्चित करेंगे