सूर्यदत्त’ के ‘पीआईएटी’ कॉलेज का निकाल ९५ प्रतिशत
पुणे : महाराष्ट्र राज्य तंत्र शिक्षण विभाग अंतर्गत चलाए जाने वाले इंटिरिअर डिझायनिंग कोर्स में सूर्यदत्त एज्युकेशन फाउंडेशन संचालित पुणे इन्स्टिट्यूट ऑफ अप्लाईड टेक्नॉलॉजी के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की. इस साल पीआईएटी का निकल ९५ प्रतिशत लगा है.
प्रथम वर्ष की दिया कोठारी व आयुष पोकणी ने ८२.५३ प्रतिशत अंको के साथ संस्था में पहला क्रमांक हासिल किया. प्रेम भिंताडे ने (७७.५८) दूसरा, दीपिका पटेल ने (७६.७४) तिसरा क्रमांक पाया. उल्लेखनीय सफलता का यह दसवा साल है. हर विषय में छात्रों ने सबसे ज्यादा ९८ प्रतिशत अंक पाए है.
दुसरे वर्ष की समृद्धी धूत ने (७९.३०) प्रथम, संजना सूर्यवंशी ने (७८.७० टक्के) द्वितीय और संध्या साळुंखे ने (७८.५० टक्के) तृतीय क्रमांक पाया. दूसरे वर्ष के छात्रों ने भी सभी विषय में ज्यादा से ज्यादा ९७ प्रतिशत अंक पाए.
इस उल्लेखनीय सफलता के लिए सूर्यदत्त एज्युकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया, उपाध्यक्ष व सचिव सुषमा चोरडिया, सहायक उपाध्यक्ष स्नेहल नवलाखा, प्राचार्य अजित शिंदे ने छात्र, सभी शिक्षक गण और पेरेंट्स का अभिनंदन किया.
इंटिरिअर डिझाईन और डेकोरेशन जैसे विकसित होने वाले आधुनिक क्षेत्र में प्रोफेशनल करियर करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को अच्छे से अच्छे सुविधाएं देने का प्रयास ‘पीआईएटी’ में किया जाता है. यह क्षेत्र समाज की जीवनशैली में सुधार लाने में उपयुक्त है. हमें विश्वास है की, इस क्षेत्र में प्रशिक्षित एवं कुशल प्रोफेशनल लोगो की बड़ी जरुरत है. इसी को ध्यान में लेकर हम अधिकाधिक व्यापक कोर्स पढ़ाने की कोशिस कर रहे है. ऐसा प्रा. डॉ. संजय चोरडिया ने बताया.