महाराष्ट्र में कल होगा कैबिनेट विस्तार! देवेंद्र फडणवीस से मिले अजित पवार, उद्धव खेमे का शिंदे गुट पर तंज
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार और नए मंत्रियों को विभाग आवंटित करने के मुद्दे को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी बीच शिवसेना (Shiv Sena) ने गुरुवार (13 जुलाई) को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का आवंटन 14 जुलाई को होने की संभावना है. हालांकि शिवसेना (यूबीटी) ने शिंदे गुट पर तंज कसते हुए दावा किया कि इस बात की आशंका कम है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमे के विधायकों को कैबिनेट विस्तार में जगह दी जाएगी.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार और उनकी पार्टी के आठ अन्य विधायकों ने बगावत करते हुए 2 जुलाई को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. उनके इस कदम के बाद शरद पवार के नेतृत्व वाले संगठन में विभाजन हो गया. जिसके बाद शिवसेना-बीजेपी गठबंधन सरकार में एनसीपी के विधायकों के शामिल होने से विभागों के आवंटन को लेकर खींचतान शुरू हो गई है.