आईसीएमएआई‘ की केंद्रीय समिति पर सीएमए नीरज जोशी
और पश्चिमी क्षेत्रीय समिति पर सीएमए चैतन्य मोहरीर का चयन
पुणे : दि इन्स्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाऊंटंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) की केंद्रीय समिति सदस्य के रूप में सीएमए नीरज जोशी और पश्चिमी विभागीय समिति सदस्य के रूप में सीएमए चैतन्य मोहरीर को चुना गया है। केंद्रीय व विभागीय समिति पर पुणे का प्रतिनिधित्व करने का मौका दूसरी बार उन्हें मिला है।
भारत सरकार के कॉर्पोरेट व्यवहार मंत्रालय भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत यह एक प्रोफेशनल अकाउंटिंग फर्म है। संस्था की देश भर में कई शाखाएँ हैं और संस्था के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का काम किया जाता है। ऐसे महत्वपूर्ण संस्था के केंद्रीय और विभागीय समिति पर लगातार दूसरी बार पुणे से चुने गए जोशी और मोहरीर को पुणे चैप्टर द्वारा बधाई दी गईl
‘आईसीएमएआई‘ पुणे चैप्टर के अध्यक्ष सीएमए नागेश भागणे, उपाध्यक्ष सीएमए नीलेश केकाण, सचिव सीएमए श्रीकांत इप्पलपल्ली और कोषाध्यक्ष सीएमए राहुल चिंचोलकर ने दोनों को उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं दीं।