देवतालाब शिव मंदिर परिषद में पानी बिजली दोनों का भारी संकट व्यापारी से लेकर श्रद्धालु तक हो रहे परेशान
विशाल समाचार टीम रीवा मऊगंज
रीवा एमपी: देवतालाब शिव मंदिर परिषद में पानी बिजली दोनों का भारी संकट व्यापारी से लेकर श्रद्धालु तक हो रहे परेशान कोई देखने वाला नहीं ग्राम पंचायत देवतालाब एवं ग्राम पंचायत लौर के तरफ से दो टैंकर उपलब्ध है जहां इतनी बड़ी भीड़ को पानी से संतुष्ट करा देना पूरी तरह से मुमकिन नहीं है लेकिन इन 2 ग्राम पंचायतों के तरफ से पर्याप्त कोशिश जारी है पानी भी पहुंचाया जा रहा है लेकिन पर्याप्त टैंकर ना होने के कारण एवं लाइट ना होने के कारण टैंकर में भी पानी भरना मुश्किल लोक पानी पानी के लिए मोहताज नेताओं और पार्टियों द्वारा सिर्फ बताई जाती है नेतागिरी और किया जाता है उपयोग अपने आप को जनसेवक बताने वाले नेता नदारद किसी भी पार्टी के किसी नेता द्वारा नहीं उठाई जाती है आवाज इस तरह है लोगों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना देवतालाब क्षेत्र में गिने-चुने एक एवं दो मंदिर हैं जहां लगता है मेला अगर क्षेत्र में दर्जनों मंदिर होते तो कैसे संभाला जाता बढ़ते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ एवं कैसे देखरेख किया जाता है श्रद्धालुओं के उपयोग की चीज फिर भी अभी समाचार लिखने तक ना तो लाइट है ना तो पर्याप्त मात्रा में टैंकर यदि शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग यदि इस ओर ध्यान दिए होते तो आसपास के कई ग्राम पंचायतों के टैंकर देवतालाब मेला क्षेत्र में पानी लेकर खड़े हुए होते और श्रद्धालुओं को ना होती किसी भी तरह की परेशानी