रीवा

विकास पर्व में विधानसभा अध्यक्ष ने किया 3.2 किलो मीटर की सड़क का भूमिपूजन

विकास पर्व में विधानसभा अध्यक्ष ने किया 3.2 किलो मीटर की सड़क का भूमिपूजन

देवतालाब क्षेत्र में 5 सालों में विकास की गाथा लिखी गई है – विधानसभा अध्यक्ष

 

आलोक कुमार तिवारी प्रतिनिधि रीवा 

रीवा एमपी: जिले भर में मनाये जा रहे विकास पर्व में विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। इस क्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने ग्राम मनिकवार-2 में सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाई जा रही अटरा पतेरा से अमवा नहर तक की सड़क की लंबाई 3.2 किलो मीटर है। इस सड़क से पांच गांवों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में जनता के आर्शीवाद से पिछले पांच सालों में विकास की गाथा लिखी गयी है। क्षेत्र के गांव-गांव में पक्की सड़कों का जाल बिछाया गया है। आज जिस सड़क का भूमिपूजन किया गया है उसमें 11 पुलियों सहित पक्की डामरवाली सड़क बनायी जायेगी। मैने क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं रखी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की सरकार जनता के कल्याण और विकास के लिए लगातार काम कर रही है। आज से 20 साल पहले की स्थिति और आज क्षेत्र की स्थिति में बहुत अन्तर है। छोटी-बड़ी सड़कों के निर्माण से आवागमन सुगम हुआ है। बिजली पर्याप्त मिल रही है बाणसागर बांध की नहरों से क्षेत्र में सिचाई की सुविधा मिलने से खेती का विकास हुआ है। देवतालाब क्षेत्र के हर खेत में बाणसागर का पानी पहुंचाया जायेगा। इसके लिए 800 करोड़ रूपये की लागत से नईगढ़ी माइक्रो सिंचाई परियोजना का काम तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली बहना योजना से महिलाओं को एक हजार रूपये हर माह दिये जा रहे हैं। आमजनता को आर्शीवाद मिला तो सरकार इस योजना से महिलाओं को तीन हजार रूपये हर माह देगी। समारोह में श्री मोहनलाल तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में जिला पंचायत सदस्य श्री देवेन्द्र शुक्ला, श्री अवध बिहारी पाण्डेय, श्री संजीव सिंह, श्री सुनील अग्निहोत्री, श्री जगजीवनलाल तिवारी, सरपंच श्री राजेश्वरी तिवारी, एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी, जनपद के सीईओ प्रदीप दुबे, जनसंपर्क सहायक पुष्पेन्द्र गौतम स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button