एमआईटी डब्ल्यूपीयू की ओर से वरिष्ठ पीआई हेमंत पाटिल, पुलिस कांस्टेबल प्रदीप चव्हाण और अमोल नजल का विशेष सन्मान
पुणे: राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा वांछित दो आतंकवादियों को कोथरुड के पुलिस कांस्टेबल प्रदीप चव्हाण और अमोल नजल ने अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें गिरफ्तार किया. देश में शिक्षा और सामाजिक जुड़ाव के क्षेत्र में मशहूर एमआईटी वर्ल्ड पीस युनिविर्सिटी की ओर से इन दोनों पुलिस कर्मियों के साथ ही कोथरूड पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटिल को सम्मानित किया गया.
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष विश्वधर्मी प्रो.डॉ.विश्वनाथ दा. कराड एवं हभप तुलसीराम दा. कराड ने अभिनंदन किया. साथ ही शॉल, गुलदस्ता और भगवान गणेश की मूर्ति देकर विशेष अभिनंदन किया गया.
इस समय प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड ने कहा, एक बार फिर देखा गया कि पुणे पुलिस सक्रिय है और अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए तैयार है. इन दोनों पुलिस कर्मियों का प्रदर्शन निश्चित रुप से सराहनीय है. इनका कार्य वीरता एवं चतुराई का होता है. इन दोनों का प्रदर्शन पुलिस बल में अन्य सभी के लिए प्रेरणा है.
इस मौके पर एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिविर्सिटी के कुलपति डॉ. आर.एम.चिटणीस, कुलसचिव गणेश पोकले, रामचन्द्र गोहाड, गिरीश दाते, डॉ. मिलिंद पात्रे, डॉ. महेश थोरवे एवं अन्य उपस्थित थे.