दिल दहला देने वाली घटना 23 वर्षीय युवक को गोली लगी, चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
दिल दहलाने वाली घटना से मंच परिवार में हड़कंप,अभी कुछ कहा नहीं जा सकता जांच शुरू है पूर्ण जानकारी जांच होने के वाद…?
विशाल समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क टीम
इटावा यूपी: जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय युवक रिश्तेदारी में आए युवक को गोली लगी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी हमारे संवाददाता बाबू सिंह तोमर ने अपने विशाल समाचार पत्र के कार्यालय को फोन दी ,उसके बाद विशाल समाचार पत्र के बरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र सिंह तोमर ने तुरंत दिनांक.: 31-०7-2023 रात 10 बजकर 12 मिनट पर पुलिस थाना बलरई से संपर्क किया तो SHO थाना बलरई ने वताया सर अभी कार्य प्रणाली शुरू है ।
उसके वाद जानकारी दे दी जायेगी। आज सुबह अभी दिनांक.०1-०8-2023 को प्रातः 8 बजकर 51 मिनट पर पुलिस थाना बलरई से फिर से संपर्क साधा गया ।जिसमें SHO ने वताया गया कि यह घटना थाना बलरई क्षेत्र के ग्राम कुडाखर के रहने वाले 23 वर्षीय अमन उर्फ शिवकांत तोमर पुत्र गम्भीर सिंह निवासी था वह ग्राम नगला रामसुंदर में जो अपने मौसा सतीश सिंह भदौरिया के घर गया हुआ था। बताया गया है कि वहां पर देर शाम करीब 8 बजे गांव में स्थित मंदिर पर पहुंचा था। अज्ञात कारणों के चलते उसने अपने माथे में 315 बोर के तमंचे से गोली मार ली। दिल दहला देने वाली घटना के बाद वहां पर हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर पुलिस थाना बलरई के निरीक्षक अल्मा अहिरवार अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को सैफई पीजीआई अस्पताल में ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जब उक्त घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को मिली तो मौके पर एसपी सिटी कपिल देव सिंह फॉरेंसिक टीम को लेकर मौके बारदात पर पहुंचे। और जांच शुरू कर दी। जब इस संबन्ध में एसपी सिटी कपिल देव सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है अभी तक कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है तथा क्या कारण रहा था। फोरेंसिंक टीम जांच करने में लगी हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
पुलिस थाना SHO बलरई ने बताया है कि लोगों के मुताबिक गोली अपने हाथों से सर पर मारी है।और उसके पास एक 315 बोर का तमंचा और मोबाइल बरामद कर पुलिस प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है।उसकी जांच की जा रही है ।
प्रथम दृष्टया आत्म हत्या करना लग रहा है। और इसकी विस्तृत जांच पड़ताल गहराई से की जायेगी ।
जैसे ही जानकारी मिलेगी उसी समय वता दिया जायेगा.