विशाल समाचार नेटवर्क टीम रीवा
मंत्रिमण्डल की बैठक में मऊगंज जिले के गठन तथा विभिन्न पदों को मिली मंजूरी
मंत्रिमण्डल ने कलेक्टर सहित राजस्व विभाग के विभिन्न पदों को दी मंजूरी
रीवा एमपी: . मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डल की बैठक समत्व भवन में आयोजित की गई। बैठक में नवगठित मऊगंज जिले के गठन को मंजूरी दी गई। नवगठित जिले में मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी तहसीलों को शामिल किया गया है। इसके बाद रीवा जिले में 9 तहसीलें शेष रहेंगी। बैठक में नवगठित मऊगंज जिले के लिए कलेक्टर के एक पद, अपर कलेक्टर के एक पद तथा संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के पाँच पदों को मंजूरी दी गई। बैठक में प्रतिनियुक्ति अथवा संविदा के आधार पर सहायक लेखा अधिकारी के एक पद को मंजूरी दी गई। बैठक में अधीक्षक के एक पद, सहायक अधीक्षक के दो पद, ऑडिटर के एक पद, निज सहायक के एक पद, स्टेनोग्राफर के एक पद, सहायक ग्रेड दो के 13 पदों, सहायक ग्रेड तीन के 25 पदों, स्टेनो टायपिस्ट के तीन पदों, कम्प्यूटर के ऑपरेटर के तीन पदों, वाहन चालक के 6 पदों, जमादार के एक पद तथा भृत्य 31 पदों को मंजूरी दी गई।
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि के पात्र किसानों को 6 हजार रुपए हर वर्ष देने की मंजूरी दी गई। बैठक में ग्राम पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लिया गया। इस पर 178 करोड़ 88 लाख रुपए व्यय होंगे। बैठक में प्रदेश में 53 सीएम राइज स्कूलों तथा 19 कन्या शिक्षा परिसरों के निर्माण के लिए 2491.91 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई। बैठक में शासकीय स्कूलों की कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के गणवेश स्वसहायता समूहों के माध्यम से प्रदान करने के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्णय का अनुमोदन किया गया।