विशाल समाचार नेटवर्क टीम सीतामढी
समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की योजना मिशन शक्ति अंतर्गत जिला हब फॉर एम्पोवेर्मेंट ऑफ वीमेन (DHEW) का शुभारंभ दीप प्रज्वलित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी माननीय जनप्रतिनिधि एवं मुख्य अतिथि को पौधा देकर सम्मानित किया गया।*
इस योजना के बारे में डीपीओ आईसीडीएस द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया।
मिशन शक्ति के सामर्थ्य उप योजना के अंतर्गत महिलाओं को महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण हेतु एक समान मंच तैयार करना जिसमें उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करके सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से स्वस्थ करना है, मिशन शक्ति की दो उप योजनाएं हैं संबल और सामर्थ्य।
संबल योजना महिलाओं की सुरक्षा के लिए वही सामर्थ्य महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए योजनाएं बनाई गई हैं।
हब फॉर एम्पोवेर्मेंट ऑफ़ विमेन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत मिशन शक्ति मार्गदर्शिका के तहत* *सामर्थ्य उप योजना अंतर्गत राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए इसकी स्थापना की गई है।
इसका उद्देश्य राज्य और जिला स्तर पर महिलाओं के लिए बनी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के अंतर क्षेत्रीय अभिसरण की सुविधा प्रदान करना है
यह योजना महिलाओं को उनके सशक्तिकरण और विकास के लिए विभिन्न संस्थागत और योजनाबद्ध ढांचे में मार्गदर्शन के लिए कार्य करेगी जिसमें स्वास्थ्य सेवा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और व्यवसायिक परामर्श प्रशिक्षण वित्तीय समावेशन उदयमिता विकास इत्यादि शामिल है।
जिला हब फॉर एम्पोवेर्मेंट ऑफ़ वीमेन इसमें मुख्य कार्य सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और सेवाओं के बारे में जन जागरूकता तथा ग्रामीण महिलाओं को उनके विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है, लैंगिक सामानता और अभिसरण तथा जागरूकता सृजन के लिए महिलाओं के लिए विभिन्न संचालित योजनाओं कार्यक्रमों के सेवाओं में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना है,
बीपीएल सर्वेक्षण आधार (यूआईडी) मनरेगा नामांकन जैसे मौजूदा सरकारी तंत्र के माध्यम से सरकारी कार्यक्रमों में नामांकन के लिए पहचान स्थापित करने के लिए महिलाओं को दस्तावेज तैयार करने में सुविधा प्रदान करना है।
महिला केंद्रित योजनाओं/ कार्यक्रमों पर ध्यान देने के साथ-साथ वितरण हेतु एक सामान्य मंच तैयार करना है। विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, माइक्रोफाइनेंस आजीविका आदि में लैंगिक दृष्टिकोण से सर्वोत्तम प्रथाओं की पहचान करते हुए दस्तावेजीकरण करना और इच्छित प्राप्तकर्ताओं तक इसका प्रसार करना है।
*पंचायती राज संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों जैसी ग्राम स्तरीय संस्थाओं के कार्यों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना इसके लिए ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति/ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के मंच का उपयोग किया जा सकता है।*
महिलाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान एवं अभिसरण के प्रयासों से प्रभावी अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठकों को आयोजित करना है
महिला सशक्तिकरण से संबंधित गतिविधियों को आगे बढ़ाने में जिला द्वारा सौंपी गई अन्य गतिविधियों को आगे बढ़ाने में जिला द्वारा सोप गई अंगतिविधियों को शामिल करना
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, मेयर नगर निगम सीतामढ़ी रौनक जहां परवेज, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, ओएसडी धनंजय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार के साथ संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।