रिपोर्ट संतोष दुबैदी क्राइम रिपोर्टर
डिवाइडर निर्माण में ठेकेदार की मनमानी
स्ट्रीट लाइट खंभे में करंट उतरने से बेजुबान बैल की हुई मौत
मऊगंज : खंभे में करंट उतरने से बैल की हुई मौत ठेकेदार की मनमानी से बेजुबान जानवर की हुई मौत खुद अपनी बलि देकर कई राहगीरों की बचाई जान ठेकेदार द्वारा नए पोल में तार दौड़ाकर बिजली सप्लाई कर दी गई किंतु करंट उतरने की जांच नहीं की गई इसके पहले भी ठेकेदार द्वारा डिवाइडर निर्माण में भारी अनियमितता एवं बलपूर्वक निर्माण कराया गया था ठेकेदार की धौस व पावर से बीते दिन आग बुझाने वाला फायर ब्रिगेड वाहन से डिवाइडरों की सफाई व तराई की जा रही थी जबकि ठेकेदार के पास सब कुछ उपलब्ध है इमरजेंसी के समय आग लगे की स्थिति में फायर ब्रिगेड वाहन में पूर्व से पानी रखने की व्यवस्था रहती है किंतु ठेकेदार क नगर पालिका से जुगाड़ सिस्टम व्यवस्था से डिवाइडर व सड़क में पानी छिड़काया जा रहा था एक बार फिर ठेकेदार की लापरवाही से बेजुबान जानवर की गई जान बैल की मौत से यह प्रमाणित हुआ कि कितने दिन से खंभे में करंट प्रवाहित था एवं कितने आदमियों राहगीरों बचो की करंट लगने से जान बच गई