विशाल समाचार नेटवर्क टीम रीवा
कमिश्नर ने कहा कि रेलवे के अधिकारी कलेक्ट्रेट सतना में हर सप्ताह आयोजित टीएल बैठक में उपस्थित होकर भू-अर्जन संबंधी कार्यवाही पूरी कराएँ
नागौद में ब्रिाज निर्माण का कार्य तत्काल शुरू कराएँ। निर्माण कार्य में आने वाले हर अवरोध को दूर किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा ने बताया कि अब तक रेलवे द्वारा दी गई 139 करोड़ रुपए की मुआवजा रिाश में से 92 करोड़ का वितरण किया जा चुका है। शेष राशि का वितरण लगातार किया जा रहा है। रेलवे अपने निर्माण कार्य जारी रखे। प्रशासन इसके लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।
कमिश्नर ने कहा कि सिंगरौली जिले के कुछ गांवों में मुआवजा वितरण में कठिनाई आ रही है। कलेक्टर इन सभी कठिनाईयों का निराकरण करें। करथुआ, झोंखो, जियावन तथा देवसर में जिन जमीनों की धारा 19 की कार्यवाही पूरी हो गई है उनमें तत्काल मुआवजा वितरण कराएं। रेलवे और राजस्व अधिकारी समन्वय से रेलवे परियोजनाओं के कार्य कराएं। भू अर्जन संबंधी बैठक प्रत्येक 15 दिवस में आयोजित की जाएगी। रेलवे संबंधित एसडीएम कार्यालय में एक कर्मचारी तैनात करें जो सतत संपर्क में रहकर भू अर्जन की कार्यवाही पूरा कराएं। रेलवे परियोजनाओं में बाधा डालने वाले असमाजिक तत्वों पर पुलिस अधीक्षक कठोरता से कार्यवाही करें। जिस व्यक्ति का नाम खसरे में दर्ज है उसी व्यक्ति को मुआवजा राशि का वितरण करें। शपथ पत्र के आधार पर किसी को राशि प्रदान न करें। कलेक्टर सिंगरौली अरूण परमार ने बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल होकर बताया कि सभी 19 गांवों में 10 सितम्बर तक मुआवजा प्रकरणों का सत्यापन करके मुआवजा वितरण पूरा कर लिया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल ने बैठक में बताया कि शेष बचे किसानों के बैंक खाते प्राप्त कर 15 दिन में मुआवजा का वितरण कर दिया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रवीन्द्र वर्मा, रेलवे के मुख्य अभियंता जेएस मीणा, सौरभ कुमार तथा अन्य अधिकारी शामिल रहे।