सीतामढ़ी

बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर संयुक्त रूप ब्रीफिंग की गई

विशाल समाचार नेटवर्क टीम सीतामढी 

बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर संयुक्त रूप ब्रीफिंग की गई

 

जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर संयुक्त रूप ब्रीफिंग की गई।

उन्होंने बताया कि 24 एवं 25 अगस्त 2023 को दो पालियो में (प्रथम पाली 10 बजे पूर्वाहन से 12 बजे मध्यान तक एवं द्वितीय पाली 03:30 बजे अपराह्न से 05:30 बजे अपराह्न तक) सीतामढ़ी जिला मुख्यालय अंतर्गत प्रथम पाली में 25 परीक्षा केंद्रों एवं द्वितीय पाली में 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है*

उक्त परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोजन कराने के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट है। कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी,उड़नदस्ता एवं वरीय दंडाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के आयोजन के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में कोताही/ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसा करने वाले के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग एवं जिला प्रशासन इस बात के लिए सचेष्ट है कि परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ एवं कदाचार रहित संचालित हो।
परीक्षा संचालन से सबंधित सभी पदाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक पूरी तत्परता एवं निष्ठा से कार्य करेंगे और यह उनकी जिम्मेवारी होगी कि कदाचार रहित परीक्षा संचालन कराएं। उनका यह कर्तव्य होगा कि किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र पर कोई गड़बड़ी पैदा ना हो एवं परीक्षा कदाचार रहित संपन्न हो।

एक बेंच पर दो से अधिक उम्मीदवार नहीं बैठेंगे तथा एक बेंच से दूसरे बेंच की समांतर दूरी कम से कम 3 फीट अवश्य होगी।

*परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश एवं संचालन के संबंध में उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपना ई-एडमिट कार्ड आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic अथवा onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं, और वैसे ई-एडमिट कार्ड परीक्षा में बैठने के लिए मान्य है।
अभ्यर्थियों को प्रत्येक पाली में अतिरिक्त ई-एडमिट कार्ड लेकर उपस्थित होना है जिसे परीक्षा अवधि में वीक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए समर्पित करना है।

*निर्देश दिया गया कि प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी स-समय अपने कार्यस्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा हॉल /कक्ष में प्रवेश प्रथम पाली 07:30 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा एवं 09:00 बजे पूर्वाह्न तक द्वितीय पाली 01:00 बजे अपराह्न से 02:30 बजे अपराह्न तक उम्मीदवार अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। इसके पश्चात प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले एवं परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

*किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में मोबाइल फोन ,कैलकुलेटर ,ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन पेजर, रिस्ट वॉच (सामान्य/स्मार्ट )इत्यादि जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर ,इरेज़र ,ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है। यदि इसका उल्लंघन किसी के द्वारा किया जाता है तो इसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।*

कदाचार करते हुए पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी 5 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जाएगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में 3 वर्ष के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा।
कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में स्टैटिक दंडाधिकारी- सह- प्रेक्षक,जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता एवं वरीय दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।

परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में दूरभाष संख्या 06226- 250316 पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरविंद शाही, नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, ओएसडी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस विभागों के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button