कलेक्टर मऊगंज ने जनसुनवाई में आमजनों के 33 आवेदनों में की सुनवाई
रीवा एमपी: नवगठित जिले मऊगंज के कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने आमजनता के 33 आवेदन पत्रों में सुनवाई की तथा अधिकारियों को आवेदन पत्रों के निराकरण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में अटरिया गांव निवासी राम सिया साकेत ने आम रास्ता से अतिक्रमण हटाने तथा रास्ता खुलवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार को कार्यवाही के निर्देश दिये। संतोष कुमार मिश्रा निवासी पहरखा ने सामूहिक विवाह योजना लंबित राशि के भुगतान के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिये। ढ़ाबा देवरी निवासी नगेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ने जनसुनवाई में फर्जी रजिस्ट्री की जांच के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला पंजीयक को आवेदन की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये। ग्राम कोट निवासी बाबादीन साकेत ने जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार को सीमांकन के निर्देश दिये। रामनरेश जायसवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये।