राजस्थान

कल जयपुर महारैली में जिले से बड़ी संख्या में नर्सेज लेंगे भाग, चिकित्सालयों की व्यवस्था पर पड़ेगा विपरीत प्रभाव

रिपोर्ट जयसिंह गुर्जर धौलपुर

कल जयपुर महारैली में जिले से बड़ी संख्या में नर्सेज लेंगे भाग, चिकित्सालयों की व्यवस्था पर पड़ेगा विपरीत प्रभाव
धौलपुर राजस्थान से आज दिनांक 24अगस्त को नर्सेज ने अपनी 11 सूत्री मांगो को लेकर प्रदेशस्तरीय रैली में जिला चिकित्सालय से शत प्रतिशत नर्सेज के भाग लेने का हस्ताक्षर का पत्र पीएमओ डॉ समरवीर सिकरवार को सौंपा
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति शाखा धौलपुर के जिला संयोजक हरिशंकर शर्मा व अमृतलाल द्रोण ने बताया की कल 25 अगस्त को नर्सेज की 11 सूत्री मांगों को लेकर जयपुर में आयोजित रैली में जिला चिकित्सालय धौलपुर , जिला चिकित्सालय बाड़ी , जिले की सीएचसी बसेड़ी , सरमथुरा, मनियां , सैंपऊ सहित समस्त सीएचसी तथा मरैना, सरानीखेड़ा, महू गुलावली, तसीमो, पचगांव, अब्दलपुर, कंचनपुर सहित समस्त पीएचसी , एसडीएच राजाखेड़ा , एनएमटीसी धौलपुर ,बीएससी नर्सिंग कॉलेज धौलपुर से समस्त एएनएम, एलएचवी, नर्सिंग ऑफिसर , सीनियर नर्सिंग ऑफिसर व नर्सिंग छात्र सैकड़ों की संख्या में भाग लेंगे जिसे लेकर आज सभी चिकित्सा संस्थानों पर प्रभारियों को सामूहिक अवकाश का पत्र सौंपा। जिससे जिला चिकित्सालय धौलपुर की चिकित्सा व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा और इस कारण जिला चिकित्सालय के कई वार्ड , विभागों को बंद करना व मर्ज करना पड़ रहा है साथ ही जिले की समस्त चिकित्सा व्यवस्था पर बहुत की गहरा विपरीत प्रभाव पड़ना तय है । सरकार की नर्सेज को नजरंदाज़ी की वजह से जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है , सरकार जल्द नर्सेज की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करे अन्यथा मजबूरन नर्सेज को अनिश्चितकालीन अवकाश का फैसला लेने पर विवश होना पड़ेगा ।आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत नर्सिंग अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा व लक्ष्मीकांत सिकरवार नीटू नर्सिंग ऑफिसर ने की । इस मौके पर विकास त्यागी, रविन्द्र सिंह त्यागी, अजय पूनिया, कोमल सिंह, विनोद चौधरी,मुकेश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, विवेक मिश्रा , रमेश सिकरवार , जितेंद्र कुमार, पूरन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, रामप्रकाश ,कैलाशी लाल,रमाकांत परमार,अमर सिंह त्यागी, राधेश्याम इत्यादि बड़ी संख्या में नर्सेज मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button