इटावा

जनपद में जिला सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक संपन्न: अपर जिलाधिकारी 

रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा 

जनपद में जिला सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक संपन्न: अपर जिलाधिकारी 

इटावा उत्तर प्रदेश: इटावा जिला सडक सुरक्षा समिति की अहम बैठक अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सभागार में आहूत की गयी।
बैठक में विगत बैठक की समीक्षा करते हुये अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संतोष व्यक्त किया गया तथा आगे और सुधार लाने के निदेंर्श दिये गये। उन्होंने जनपद की सडक दुघ् ार्टनाओं की आध्याविधि की समीक्षा करते हुये निदेर्श दिये कि जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पाॅट की पुनः समीक्षा करते हुये ब्लैक स्पाॅट का चयन किया जाय साथ ही साथ उन्होने यह भी निदर्ेश दिये कि चयनित ब्लैक स्पाॅट का चयनित होने से पहले की स्थिति तथा चयन के पश्चात किये गये सुधारों के सापेक्ष हुये परिवतर्नो की भी समीक्षा की जाय।
बैठक में बताया गया कि जनपद में सुप्रीम कोटर् कमेटी आंन रोड सेफ्टी के अनुसार ए एन पी आर , स्पीड कैमरा तथा ओवर लोडिंग रोकने के लिये वे-इन-मोशन ब्रिज स्थापित कर दिये गये हैं। मागोर्ं के किनारे इलैक्ट्रिक पोल मुख्य कैरिज वे एवं पटरियों के अन्तिम छोर पर स्थानान्तरित किये जाने की समीक्षा करते हुये निदेर्शित किया कि विद्युत विभाग मागारें पर प्रकाश आदि की व्यवस्था हेतु खम्बों को लगाये जाने से पहले रोड से संबंधित विभाग से अनापत्ति अवश्य ले लें। ताकि मागर् पर अनावश्यक व्यवधान न हो। मागोंर् पर दुधर्टना के समय चिकित्सीय सुविधा देने के लिये कायर्रत एम्बूलेंसिस की समीक्षा करते हुये चिकित्सा विभाग को निदेंर्शित किया कि एम्बूलेंसों के ठहराव के लिये स्थलों का चयन इस प्रकार किया जाय कि दुघर्टना होने के उपरांत अधिकतम 05 मिनट में एम्बूलेंस दुघर्टना स्थल पर पहुंच कर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि गम्भीर स्थिति में पीडित को यथाशीघ्र उच्च चिकित्सीय सुविधा के लिये जिला अस्पताल अथवा मेडिकल कालेज में रेफर किया जाये।
बैठक में उप मुख्य चिकित्सा धिकारी ,सम्भागीय परिवहन अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक सहित जिला सडक सुरक्षा समिति के समस्त सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button