इटावा

पी०एम०विश्वकर्मा योजना में पंजीकरण होगा निःशुल्क- जिलाधिकारी

रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा 

पी०एम०विश्वकर्मा योजना में पंजीकरण होगा निःशुल्क- जिलाधिकारी

इटावा /उत्तर प्रदेश: पारंपरिक व्यवसाय से जुडे व्यक्तियों को शासन द्वारा प्रशिक्षण व आथिर्क सहायता प्रदान करने से सम्बन्धित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना की बैठक जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक में जी० एम० डी० आई० सी० ने बताया, कि इस योजना से परंपरागत हस्त शिल्पियों एवं कारीगरों को प्रोत्साहित किया जायेगा, जो कि अपने हाथों व छोटे उपकरणों की मदद से कार्य करते है। यह योजना वित्तीय वर्ष 2027-28 तक संचालित रहेगी। इस योजना का शुभारम्भ मा. प्रधानमंत्री 17 सितंबर 2023 को करेंगे। इस योजना के अन्तगर्त लाभाथिर्यों को प्रशिक्षण देकर उनकी कायर्कुशलता को उत्कृष्ट बनाया जायेगा तथा उन्हेें आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके अलावा उन्हें ऋण उपलब्ध कराने के साथ साथ डिजिटल लेनदेन में पारंगत किया जायेगा तथा इनके ब्राण्ड प्रमोशन और माकर्केटिंग में भी सहयोग किया जायेगा। यह योजना पंजीकरण के उपरांत त्रिस्तरीय सत्यापन और अनुमोदन के पश्चात पूर्ण र्होगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निदेर्शित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना से परंपरागत व्यवसाय में जुडे लोगों को लाभ होगा इसलिये अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाय। इस योजना में रजिस्ट्रेशन सी एस सी के माध्यम से कराया जायेगा। इस लिये सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार अपने अपने क्षेत्रों से सम्बन्धित सी एस सी संचालको के साथ बैठक कर अधिक से अधिक लोगों के पंजीकरण के लिये प्रेरित करें। साथ ही साथ उन्हें हिदायत दें कि इस योजना के पंजीकरण के लिये कोई भी शुल्क सी एस सी द्वारा नही लिया जायेगा। शुल्क का भुगतान केन्द्र सरकार द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना में पात्र लाभाथिर्यों को प्रशिक्षण आई टी आई में कौशल विकास के माध्यम से किया जायेगा। प्रशिक्षण पूणर् होने के उपरांत उन्हें 15 हजार का ट्रेनिंग ई-वाउचर दिया जायेगा इसके अलावा उन्हेें अपने व्यवसाय को आगे बढाने के लिये कम दरों पर लोन भी दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निदेर्शित किया कि सकारात्मक सोच रखते हुये अधिक से अधिक पात्र लाभाथिर्यों को पंजीकरण कराकर लाभान्वित करें। उन्होने बताया कि इस योजना के अन्तगर्त स्वनिधि योजना के वे लाभाथीर् भी पात्र होगे जिन्होंने प्रथम किस्त प्राप्त कर धनराशि वापस कर दी है और दूसरी किस्त नही ली है।
बैठक में अग्रणी बैंक प्रबन्धक,समस्त तहसीलदार,समस्त खण्ड विकास अधिकारी,विभिन्न बैकोंके प्रबन्धक अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका इटावा सहित संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी व कमर्चारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button