विश्व लोकतंत्र दिवस पर आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी: जिले भर के शिक्षण संस्थानों में विश्व लोकतंत्र दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि शासकीय टीआरएस कालेज में मतदाता जागरूकता तथा लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में प्राध्यापक डॉ अखिलेश शुक्ल, डॉ भूपेन्द्र सिंह तथा डॉ मुकेश शाह ने अपने विचार व्यक्त किए। शासकीय वेंकट संस्कृत महाविद्यालय में संगोष्ठी तथा गीतों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। शासकीय देवतालाब महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विश्व लोकतंत्र दिवस पर रंगोली एवं पोस्टर बनाकर आम जनता को मतदान के लिए प्रेरित किया। शासकीय मॉडल साइंस कालेज रीवा में विश्व लोकतंत्र दिवस पर संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शालाओं तथा महाविद्यालयों में शिक्षकों, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली। ठाकुर सोमेश्वर सिंह शासकीय महाविद्यालय नईगढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में मतदान के अधिकार तथा मतदाताओं द्वारा चुनाव में अपनी भूमिका निभाने के संबंध में संगोष्ठी आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर और बैनर के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संदेश दिए। शासकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में भाषण प्रतियोगिता तथा रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता के संदेश दिए गए। छात्राओं ने हाथों पर सुंदर तथा आकर्षक मेहदी लगाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायपुर कर्चुलियान में विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता की रैली निकाली। जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।