राजस्थान

ट्रस्ट नव पल्लवित पौधे की तरह इसे सींचने व ट्री गार्ड की तरह सुरक्षा देना महत्वपूर्ण कार्य-बौहरा

रिपोर्ट जयसिंह गुर्जर धौलपुर

ट्रस्ट नव पल्लवित पौधे की तरह इसे सींचने व ट्री गार्ड की तरह सुरक्षा देना महत्वपूर्ण कार्य-बौहरा

विडियो अवश्य देखें

 

धौलपुर राजस्थान:  भगवान परशुराम चैरिटेबल ट्रस्ट धौलपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष पी सी बौहरा ने परशुराम सेवा सदन, मचकुंड रोड धौलपुर पर एक सादा समारोह में कार्यग्रहण किया।मीडिया प्रभारी प्रशांत हुंडावाल (प्रिंस) ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में ट्रस्ट के संस्थापक पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने शिरकत की। भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ हुआ।नव निर्वाचित अध्यक्ष बौहरा व ट्रस्ट के संरक्षक समिति डाॅ.रामरज लाल शर्मा ने ट्रस्ट के संस्थापक व निवर्तमान अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा का साफा व शाॅल के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात सभी ट्रस्टीयों ने संस्थापक अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। ट्रस्ट के निवर्तमान अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा व उपाध्यक्ष दुर्गादत्त शास्त्री ने नव निर्वाचित अध्यक्ष पी सी बौहरा को साफा पहनाकर व शाॅल ओढाकर स्वागत किया तत्पश्चात उपस्थित सभी ट्रस्टीयों ने दौनों का स्वागत व सम्मान किया। उसके बाद विधिवत कार्यग्रहण की प्रक्रिया संपादित की गई। उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के संस्थापक व निवर्तमान अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि सभी का स्नेह एवं प्रेम मेरी शक्ति रही है और इसी शक्ति से हर सार्वजनिक कार्य का बीड़ा उठाने और उसे पूरा करने का साहस मिला। उन्होंने ट्रस्ट के नव निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में पी सी बौहरा जी को बधाई देते हुए कहा कि पूरी ट्रस्ट को पूर्ण विश्वास एवं अपेक्षा है कि श्री बौहरा के नेतृत्व व निर्देशन में व सभी के सहयोग से ट्रस्ट के द्वारा निर्मित भगवान परशुराम सेवा सदन को और अधिक भव्यता मिलेगी व शेष रहे कार्य पूर्ण होंगे। इस अवसर पर उन्होंने ट्रस्ट की भामाशाह स्वर्गीय श्रीमती लीला त्रिपाठी जी, स्व. जमुनालाल पुरोहित पालीवाल जी व अन्य सभी दिवंगत ट्रस्टी बंधुओं को नमन व उनके योगदान को याद करते हुए सभी को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि हर अच्छे कार्य में चुनौतियां आती हैं, उतार चढाव आते हैं, अडचनें भी आती हैं, समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन इस तरह की सभी समस्याओं का सामना करते हुए सभी के अटूट विश्वास और निष्ठा व सहयोग से धर्मशाला निर्माण कार्य में लगी टीम के सदस्यों द्वारा दिए गए अपने अमूल्य समय व सहयोग से अकल्पनीय बहु मंजिला विशाल भवन का निर्माण संभव हुआ। सभी की मेहनत के लिए साधुवाद व शुभकामनाएं दीं।

नव निर्वाचित अध्यक्ष पी सी बौहरा ने इस अवसर पर 12 दानदाताओं को ट्रस्टी के रूप में सम्मिलित करते हुए सभी दानदाता समाज सेवियों का आभार प्रकट किया और विश्वास जताया कि ट्रस्ट भव्य सेवा सदन के निर्माण के साथ साथ भविष्य में ब्राह्मण समाज के साथ साथ अन्य सभी समाजों के उत्थान के लिए भी कुछ योजनाओं को अमल में लाने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि कि ट्रस्ट अभी नव पल्लवित पौधे की तरह है इसे सींचने व ट्री गार्ड की तरह सुरक्षा देना महत्वपूर्ण कार्य है।हमें सभी को साथ मे लेकर चलना है सभी समाजों के साथ भाईचारे और सौहार्द की भावना को विकसित करते हुए विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का हर सक्षम प्रयास करें यही लक्ष्य लेकर चलना है।उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार जताया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दुर्गादत्त शास्त्री कोषाध्यक्ष पूर्व जिला प्रमुख किशन चंद शर्मा , संरक्षक समिति संयोजक रामरज लाल शर्मा सचिव महेश शास्त्री अनुराग मुदगल ने भी विचार रखे। संचालन समाजसेवी एवं वरिष्ठ ट्रस्टी विशंभर दयाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर बंगाली बाबू पाठक जयप्रकाश शर्मा महेश शर्मा पूर्व सरपंच पिपरौआ, गोविंद शर्मा रामगोविंद शर्मा, सतीश शर्मा मैनेजर, लज्जाराम शर्मा नायला, कुक्कू शर्मा, बालमुकुन्द शर्मा रमाशंकर उपाध्याय,रीतेश शर्मा, रामगोपाल शर्मा, संजय दीक्षित, अनुराग मुदगल,प्रशांत हुंडावाल (प्रिंस) रमाकांत शर्मा खुडिला मुकेश शर्मा बबलू टहरी, शिवकांत शर्मा खलीफा प्रमोद शर्मा बाडी,पवन शर्मा राजाखेडा, मदन मोहन शर्मा एडवोकेट,प्रताप सिंह शर्मा, सौरभ उपाध्याय,कमलेश शर्मा, डाॅ. राजवीर शर्मा, शिवराज शर्मा, रमेश तिवारी, रमेश महेरे, राजकुमार भारद्वाज शिव नारायण पटवारी लवकुश शर्मा,पी एस तिवारी, डॉ.सुशील शर्मा,रजत, महेश बौहरे, राजेश गुधैनियां राधेश्याम शर्मा बिजली वाले,राजेश पाराशर शिवनारायण शर्मा महावीर उपाध्याय बनबारी शर्मा अजय कौशिक डा आशीष शर्मा राजेश पाठक हरवेंद्र शर्मा आशू शर्मा राहुल शर्मा सी पी उपाध्याय कल्लू मिश्रा संतोष मिश्रा भट्ट जी सहित कई ट्रस्टी व समाजसेवी उपस्थित रहे।इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button