रीगा, स्मार्ट मीटर के नाम पर वसूली लोगो ने किया जमकर विरोध।।
रिपोर्ट आदित्य श्रीवास्तव बैरगनिया
सीतामढ़ी बिहार:: रीगा, प्रखंड क्षेत्र के बुलकीपुर पंचायत अंतर्गत नजरपुर गांव में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर राशि वसूली को लेकर शनिवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी के बुलाकीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पवन कुमार वार्ड 14 के वार्ड सदस्य सुनील कुमार, जिनिष राय ,गुदर राय, भोला साह, शंभू राय, सुनैना देवी, प्रमिला देवी ,ललिता देवी, संगीता देवी ,रमेश कुमार, जनक पासवान ,संतोष राय ,समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध जताते हुए। बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए रुपए का डिमांड संवेदक के कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है। जिसका विरोध ग्रमीणो ने किया तो कहा गया कि अगर रुपए नहीं दोगे तो बिजली चोरी के मामले में जेल भेजा जा सकते हो। जिससे लोग आकर्षित हो गए ।सहायक विद्युत अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। स्थानीय कुछ लोगों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया जा रहा है। कहां की स्मार्ट मीटर लगाने का कोई शुल्क नहीं देना है अगर कोई कर्मी स्मार्ट मीटर के नाम पर पैसे का डिमांड कर रहा है ।तो उसके खिलाफ शिकायत मिलने पर करबाई की जाएगी। सहायक अभियंता ने बताया कि रीगा प्रखंड क्षेत्र में अब तक तकरीबन साडे पांच हजार स्मार्ट मीटर लगाया कर जा चुके है ।यदि किसी उपभोक्ता से संवेदक के कर्मी द्वारा पैसे मांगने की शिकायत आएगी तो सीधे तौर पर उस कर्मी के खिलाफ थाने में प्राथमिक दर्ज कराई जाएगी।