तोलानी मेरिटाईम इन्स्टिट्युट के 25 साल पुरे
पुणे : तोलानी मेरिटाईम इन्स्टिट्युट (टीएमआय) ने हालही में अपने 25 साल पुरे किए है. इस अवसर पर दो दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन किया गया था.यह रौप्यमहोत्सवी समारोह हालही में टीएमआय के कॅम्पस में संपन्न हुआ.
इस समारोह के लिए तोलानी मेरिटाईम इन्स्टिट्युट (टीएमआय) की अध्यक्षा डॉ.सुजाता नाईक, प्राचार्य डॉ.संजीत कानूंगो, इंडियन मेरिटाईम युनिव्हर्सिटी के कुलगुरू डॉ. मालिनी शंकर, कॅप्टन बर्वे, श्री. चिटणीस आदी मान्यवर उपस्थित थे. इसके साथ टीएमआय के पूर्व छात्र,इतर विद्यापीठ व कंपनियों के प्रतिनिधी,
टीएमआय के निवृत्त अधिकारी और मेरिटाईम इंडस्ट्री की अग्रणी शिपिंग कंपनियों के प्रतिनिधी उपस्थित थे.
इस दौरान टीएमआय के संस्थापक डॉ.एन.पी.तोलानी इनको श्रध्दांजली अर्पण की गई.
दोन दिवसीय कार्यक्रम में संगीत कार्यक्रम,टीएमआय के छात्रों का सांस्कृतिक नृत्य सादरीकरण इसके साथ माजी छात्रों के लिए विविध उपक्रम का आयोजन किया गया था.
इन्स्टिट्युट के बँड का शानदार सादरीकरण,मंत्रमुग्ध करनेवाली बंदिश और फ्ली मार्केट ने महोत्सव में में रंग भर दिया
टीएमआय अॅल्युमनी असोसिएशन (टीएमआयएएन) का अधिकृत रूप से उद्घाटन किया गया. इस दो दिवसीय रौप्य महोत्सवी समारोह को सभी ने उत्साहजनक प्रतिसाद दिया