30 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले होने वाले 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफलतापूर्वक, शांतिपूर्वक, स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन
विशाल समाचार नेटवर्क टीम सीतामढ़ी
30 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले होने वाले 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफलतापूर्वक, शांतिपूर्वक, स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन के मद्देनजर आज स्थानीय परिचर्चा भवन में जिलाधिकारी सीतामढ़ी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग की गई। उक्त परीक्षा का आयोजन 30 -9 -2023 को एक पाली में 12:00 बजे अपराह्न से 2:00 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जाएगा जिसकी अवधि 2 घंटा की होगी। जिले में अभ्यर्थियों की कुल संख्या 6708 है। जिला मुख्यालय अंतर्गत 11 परीक्षा केंद्रों पर उक्त परीक्षा का आयोजन होगा।
उपस्थित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं सभी पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचेंगे। परीक्षा संचालन से सम्बन्धित सभी पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक पूरी तत्परता एवं निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी होगी कि वे कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन करावें।किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई शिकायत मिली तो उक्त केंद्र के केंद्रधीक्षक, वीक्षक गण एवं प्रतिनियुक्त अधिकारियों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम -1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि एक बेंच पर दो से अधिक उम्मीदवार नहीं बैठेंगे तथा एक बेंच से दूसरे बेंच की समानांतर दूरी कम से कम 3 फीट अवश्य होगी। इस परीक्षा से संबंधित सभी उम्मीदवार अपना ई- एडमिट कार्ड आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in अथवा onlinebpsc.bihar.gov.in से डाऊनलोड कर सकते है।अभ्यर्थी को प्रत्येक पाली में अतिरिक्त ई एडमिट कार्ड लेकर उपस्थित होना है जिसे परीक्षा अवधि में वीक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए समर्पित करना है।
किसी भी अभियर्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन ,कैलकुलेटर, ब्लूटूथ वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन ,पेजर,रिस्ट वॉच (सामान्यन स्मार्ट )इत्यादि जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेज़र एवं ब्लेड जैसे सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
केन्द्राधीक्षक,प्रतिनियुक्ति स्टैटिक दंडाधिकारी -सह- प्रेक्षक द्वारा ,पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा प्रारंभ प्रारंभ होने के ढाई घंटा पूर्व से यथा 9:30 बजे पूर्वाह्न से उम्मीदवारों की सघन फ्रिसकिंग की जाएगी।
जिला नियंत्रण कक्ष जिला स्तर पर समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में स्थापित की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06226-250316 है।
परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार, कंट्रोल रूम एवं सभी परीक्षा कक्ष में उपस्थित व्यक्तियों की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कलर कैमरा का अधिष्टपन कराया जा रहा है। इसके साथ ही मोबाइल जैमर की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।।
उक्त परीक्षा के संपूर्ण वरीय प्रभार में डॉक्टर प्रीति उप विकास आयुक्त सीतामढ़ी एवं श्री मनोज राम पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सीतामढ़ी रहेंगे।
ब्रीफिंग में निर्देश दिया गया कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाए। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से अफवाह या कन्फ्यूजन क्रिएट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।