नकली नमक एवं प्रतिबंधित सिगरेट बेचने वाले गैंग का किया पर्दाफाश…
रिपोर्ट शिवराज सिंह राजपूत इटावा
इटावा यूपी: इटावा पुलिस द्वारा नकली नमक एवं प्रतिबंधित सिगरेट बेचने वाले गैंग का किया गया पर्दाफाश, कब्जे से भारी मात्रा में TATA कम्पनी का नकली नमक, सिगरेट एवं चाय पत्ती की गयी बरामद ।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार एवं अपर जिलाधिकारी इटावा के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर व नायब तहसीलदार इटावा के नेतृत्व में खाद्य विभाग टीम व थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।
गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरण
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 27.09.2023 को एडीएम इटावा के पर्यवेक्षण में गठित प्रशासनिक टीम, खाद्य विभाग टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर जाकर नकली सामान बेचने वालों के विरूद्ध छापेमारी की जा रही थी तभी आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति नकली नमक, प्रतिबंधित सिगरेट व अन्य खाद्य पदार्थों का परिवहन कर बेच रहें है, सूचना पर तत्काल गठित पुलिस टीमों द्वारा जनपद के भिन्न भिन्न स्थानों से 04 अभियुक्तों को 13 कट्टे नकली नमक (650 पैकेट) ,146 पैकेट प्रतिबंधित सिगरेट (BLACK AND GOLD FLAKE), 40 पैकेट एमएस बीङी एवं 395 पैकेट(250 ग्रा0 एवं 15 ग्रा० के) नकली ताजा चाय सहित गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछ पकडे गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नकली TATA नमक के परिवहन एवं प्रतिबंधित सिगरेट आदि सामाग्री के संबंध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद में भिन्न भिन्न स्थानों पर नकली नमक,प्रतिबंधित सिगरेट एवं अन्य नकली खाद्य पदार्थों को बेच कर लाभ कमाते हैं ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध मे थाना कोतवाली पर मु०अ०सं०271/2023 धारा 63/65 कॉपीराइट अधिनियम (संशोधित) पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त शानू पुत्र अब्दुल कलीम निवासी उर्दू मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 34 वर्ष,दिनेश पुत्र भारत सिंह निवासी चन्द्रपुरा पोस्ट राजा बाग थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र 37 वर्ष, मुसलीम शेख पुत्र बोहर जान शेख निवासी गुलियान मुर्सीदाबाद थाना शमशेरगंज जनपद मुर्सीदाबाद पश्चिम बंगाल उम्र 53 वर्ष, नपेन्द्र पुत्र संदीप शर्मा निवासी शिवपुरी शाला थाना फ्रेंण्डस कालोनी जनपद इटावा उम्र 33 वर्ष।
पलिस टीम प्रथम टीमनायब तहसीलदार इटावा मय खाद्य विभाग टीम ।द्वितीय टीम निरी०श्री विक्रम सिंह चौहान प्रभारी थाना कोतवाली, उ०नि० मिलन सिरोही मय टीम ।