रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क टीम राजस्थान
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के सांसद सुमेधानंद सरस्वती को महिला द्वारा रुपयों के लिए परेशान करने का मामला सामने आया है।
सीकर: राजस्थान के सीकर जिले के सांसद सुमेधानंद सरस्वती को महिला द्वारा रुपयों के लिए परेशान करने का मामला सामने आया है। फाइनेंस कंपनी के नाम से फोन कर महिला सांसद के साथ गाली गलौच कर लाखों रुपए की मांग कर रही है। सांसद के सहायक महेंद्र कुमार ने इस संबंध में दादिया पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें महिला द्वारा सांसद को कई बार फोन कर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
ये दी रिपोर्ट
रिपोर्ट में महेंद्र कुमार ने बताया कि 26 सितंबर को सांसद सुमेधानंद सरस्वती के मोबाइल पर गुरुग्राम की लक्ष्मी फाइनेंस कम्पनी के नम्बर से फोन आया। जिसमें एक महिला मंजूदेवी के गारंटर होने की बात कहते हुए उसके रुपए चुकाने के लिए धमकी देने लगी। जब उसने मोबाइल नम्बर सांसद का होना बताया तो वह गाली गलोच व अभद्रता करने लगी। सांसद से बात करवाई तो रूपये देने का दबाव बनाते हुए उनके साथ भी अभद्रता की। रिपोर्ट में बताया कि महिला पहले भी सांसद को कई बार फोन कर रुपए मांग चुकी है। मंजू नामक महिला द्वारा फाइनेन्स कंपनी से साजिश व षडयंत्र करके सांसद को ब्लेकमेल और मानहानि की मंशा से फर्जी फोन कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच एएसआई रामावतार को सौंपी गई है।