स्वच्छता ही सेवा एवं मेरी माटी-मेरा देश पर आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम
रिपोर्ट धर्मेंद्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी: केन्द्रीय संचार ब्यूरो की क्षेत्रीय इकाई रीवा द्वारा ग्राम टीकर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। राष्ट्रीय पोषण माह तथा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय इकाई द्वारा मेरी माटी मेरा देश विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा ग्राम पंचायत के सहयोग से किया गया। इस संबंध में प्रचार अधिकारी मुकेश कुमार मण्डल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रश्नमंच, पोषण आहार थाली प्रदर्शनी तथा रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता माह के संबंध में लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया कि हर व्यक्ति को अपने तथा अपने परिवेश की स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। पॉलीथिन का उपयोग न करें। अपने घर, कार्यालय तथा व्यावसायिक संस्थान को साफ सुथरा और व्यवस्थित रखें। सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करके कचरा गाड़ी को दें।
कार्यक्रम में बताया गया कि राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य आमजनता को संतुलित और पोषक आहार के लिए जागरूक करना है। घर में उपलब्ध वस्तुओं से भी पौष्टिक तथा संतुलित आहार बनाया जा सकता है। जंकफूड का उपयोग न करें। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास द्वारा पोषण प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में प्रश्नमंच सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनके प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सागर के लोक कलाकारों ने रोचक तरीके से विभिन्न विकास योजनाओं के संदेश दिए। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी सुमन नामदेव, पर्यवेक्षक अरूण पाण्डेय, सुधा शर्मा, सरपंच श्रीमती सरोज गुप्ता तथा बड़ी संख्या में आमजन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।