रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथ दे रहे विकास का संदेश
रीवा एमपी: शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में चार विकास रथ भ्रमण कर रहे हैं। विकास रथ 5 अक्टूबर तक जिले के नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों तथा ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर रहें है। इन रथों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं की एक घण्टे की फिल्म दिखाई जा रही है। इसके साथ-साथ रथ से प्रसिद्ध कलाकार रघुवीर यादव द्वारा गाए गए मध्यप्रदेश गान एवं अन्य गीत प्रसारित किए जा रहे हैं। रथों के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश में कृषि और सिंचाई के विकास, केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, महिला स्वसहायता समूहों की सफलता, प्रदेश में महिला सशक्तिकरण तथा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जा रही हैं।
विकास रथ एक अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र देवतालाब के ग्राम गोदरी, वनपाडर, मिसिरगवां तथा भगटा एवं 2 अक्टूबर को ग्राम सीतापुर, कंजरा, फरहदा, कनकेसरा तथा खैरा का भ्रमण करेंगे। विकास रथ विधानसभा मनगवां में एक अक्टूबर को ग्राम मढ़ी खुर्द, मढ़ीकला, पचपहरा एवं गंगेव तथा 2 अक्टूबर को ग्राम बसौली, मढ़ा, परासी, इटहाई का भ्रमण करेंगे। विकास रथ विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में एक अक्टूबर को सेमरिया, बड़ागांव, नादझार तथा 2 अक्टूबर को ग्राम बरौ, शुकवार, अतरैली तथा रामपुरवा का भ्रमण करेंगे। विकास रथ विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में एक अक्टूबर को खजुरी नं. 2 टेढ़कला, पड़री, अटरी एवं 2 अक्टूबर कैथा, डीह, सोनवर्षा, झुरहवा का भ्रमण करेंगे।