जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित की गई
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी; ”स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश, सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वप्रथम उन्होंने कानून व्यवस्था से संबंधित समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के द्वारा महिलाओं को जागरूक किया जाए एवं महिलाओं के शोषण संबंधी शिकायतों की जांच समय से की जाए तथा महिला सुरक्षा संबंधी मिशन शक्ति का अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया जाए। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 1 अक्टूबर से 15 तक मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है साथ ही 15 अक्टूबर को मिशन शक्ति का भव्य कार्यक्रम सुमेर सिंह के किले पर किया जा रहा है, जिसमें मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को जागरुक कर एवं सम्मानित भी किया जाएगा।
नोडल अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग ,शिक्षा विभाग ,कृषि विभाग, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग, नमामि गंगे, उद्योग विभाग, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हेल्थ एवं बैलेंथ सेंटर संचालित कर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की जांच की जाए एवं जिलाधिकारी द्वारा कमेटी गठित कर अभियान चलाकर झोलाछाप डॉक्टरों पर करवाही अवश्य की जाए। उन्होंने कहा कि जितने पंजीकृत हैं उनकी लिस्ट बनाकर जिलाधिकारी महोदय के सम्मुख प्रस्तुत कर कमेटी बनाकर जांच की जाय साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जिले में विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्डों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सामुदायिक शौचालयों को संचालित किया जाए एवं एक सप्ताह में तीन से चार बार आप स्वयं ही सुबह भ्रमण के लिए जाएंगे एवं मनरेगा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा गांव में पेड़ लगाए जाएं तथा सभी ग्रावों में ओपन जिम व गार्डन की व्यवस्था अवश्य की जाए। उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा में डीडी कृषि को निर्देश दिए कि किसानों को योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाए एवं फसल बीमा के लाभार्थियों को फसल बीमा योजना का लाभ अवश्य दिया जाए। उन्होंने राजस्व विभाग की समीक्षा को लेकर आईजीआरएस पोर्टल से संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सबसे अधिक शिकायत आईजीआरएस पर ही आती है, जिसका संबंधित अधिकारी शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
उक्त के उपरांत उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस 01 अक्टूबर 2023 के अवसर पर शतायु 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को प्रमाण पत्र एवं माला पहनकर सम्मानित किया।
बैठक के पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा नोडल अधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त के उपरांत” स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा “के अंतर्गत 1 तारीख 1 घंटा स्वच्छता के लिए कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी द्वारा सुमेर सिंह किले स्थित यमुना हनुमान घाट पर सफाई अभियान चलाया गया।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी गीताराम,नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गोंड ,उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा , पशु चिकित्साधिकारी,अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।