भाजपा से टिकट कटने पर सीधी विधायक ने दिखाए बगावती तेवर,पार्टी छोड़ने को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम रीवा म ऊगंज
सीधी: भाजपा से टिकट कटने के बाद से ही तीन बार के विधायक केदारनाथ शुक्ला बगावती तेवर दिखा रहे हैं। केदारनाथ शुक्ला ने गांधी जयंती के अवसर पर विशाल जुलूस निकाला और चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों और पार्टी से इस्तीफे को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।
आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सीधी से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट पार्टी ने काट दी और उनकी जगह सांसद रीति पाठक को विधायकी का टिकट दिया है।
भाजपा प्रत्याशी पर बोला हमला
आयोजित आम सभा को संबोधित किया. जहां पर केदारनाथ शुक्ला ने कहा, ‘हम असली बीजेपी हैं, जिनको टिकट दिया गया है वे नकली भाजपा है, इसी में मेरी लड़ाई है. इस दौरान उन्होंने सीधी सांसद और आगामी विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रीति पाठक पर जमकर हमला बोला. बता दें कि केदारनाथ शुक्ला ने टिकट कटने के बाद कार्यकर्ताओं से एक हफ्ते का समय मांगा था और विधानसभा चुनाव लड़ने पर फैसला लेने की बात कही थी।
बोले पार्टी में हैं और रहेंगे–
केदारनाथ शुक्ला ने पार्टी छोड़ने पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा, “हमें समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्षों द्वारा आने का निमंत्रण दिया गया, लेकिन मैं किसी दल में नहीं जाऊंगा.” उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी पदाधिकारी को भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा नहीं देना है. क्योंकि हम भारतीय जनता पार्टी में हैं और रहेंगे. लेकिन मैं असली भारतीय जनता पार्टी हूं और जिनको टिकट दिया गया है, वह नकली भारतीय जनता पार्टी है।