14 से 27 नवम्बर 2023 के मध्य प्रगति मैदान नई दिल्ली में अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला- 2023 का आयोजन हो रहा है।
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी: उप आयुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र,सुधीर कुमार ने बताया है, कि दिनांक 14 से 27 नवम्बर 2023 के मध्य प्रगति मैदान नई दिल्ली में अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला- 2023 का आयोजन हो रहा है।मेले की थीम “वसुधैव कुटुंबकम(युनाइटेड बाई ट्रेड) के अनुसार जनपद की उत्कृष्ट एम0एस0एम0ई0 इकाइयां, निर्यातक, हस्तशिल्पी एवं ओडीओपी इकाइयां अपने उत्पादों के प्रदर्शन/ विक्री हेतु उक्त मेले में प्रतिभाग कर सकती है। स्टाल की दरें निम्नवत है-
स्टॉल एरिया 2×2=4 वर्गमीटर (रू0 21312 प्रति वर्गमीटर+18 प्रतिशत जीएसटी०) कुल रू0 100592 /-
स्टॉल एरिया 2×3=6 वर्गमीटर
(रू0 21312 प्रति वर्गमीटर+18 प्रतिशत जीएसटी०
कुल रू0 150888 /-
उक्त के अतिरिक्त यदि इकाई द्वारा कार्नर स्टाल की माँग की जाती है तो उस पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज देय होगा(कार्नर स्टाल की उपलब्धता के आधार पर )भुगतान “उत्तर प्रदेश व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण ” के पक्ष में निर्गत बैंक ड्राफ्ट (पेबल एट कानपुर) के माध्यम से किया जायेगा। तथा आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जायेगा। उक्त मेले में भाग लेने के इच्छुक एम०एस०एमo ईo इकाइयाँ / निर्यातक/ हस्तशिल्पी / ओडीओपी इकाइयां दिनांक 09-10-2023 तक कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र एस०डी० फील्ड इटावा में किसी भी कार्यदिवस मे सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर प्रत्येक दशा में दिनांक 10-10-2023 तक जमा कर सकती है।