सीतामढ़ी

चुरौत प्रखंड के बररी बेहटा पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रिपोर्ट विशाल समाचार सीतामढ़ी

चुरौत प्रखंड के बररी बेहटा पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम जनों के साथ स्थानीय माननीय जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की*

जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम जनों को सुलभ कराई गई*

*जीविका समूह से जुड़कर आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाएं* *पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर रहे, बच्चियों की शिक्षा पर जोर दें। साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण सभी योजनाओं की जानकारी रखें* …जिलाधिकारी

सीतामढ़ी पुलिस आपकी सेवा में तत्पर एवं प्रतिबद्ध पुलिस अधीक्षक

चुरौत प्रखंड के बररी बेहटा पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम, एसपी,उप विकास आयुक्त एवं एसडीओ पुपरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उपस्थित जिलाधिकारी ने कहा कि *सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले इसके लिए आवश्यक है कि उन्हें सभी योजनाओं की जानकारी हो।डीएम ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से सरकार द्वारा शिक्षा ऋण दिया जा रहा है जिसका लाभ बड़ी संख्या में स्टूडेंट उठा रहे है। कहा कि जीवका समूह से जुड़े और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाए। जीविका से उन्नति का मार्ग प्रशस्त हुआ और जीवन में खुशहाली आई है।महिलाएं आत्मनिर्भर हुई हैं*।
*उन्होंने लोक शिकायत* *निवारण,मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, साइकिल* *योजना,कन्या उत्थान योजना,बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना,कुशल युवा कार्यक्रम इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी* *पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्ष लगाने की* *अपील की। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति संजीदा रहे ताकि अगली पीढ़ी को हम बचा सके।*

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन स्वयं आपके पंचायत में पहुंच रहा है एवं प्रशासन के द्वारा योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है

कहा कि *सीतामढ़ी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। सभी थानों में आप अपनी बात /समस्या को रख सकते है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम हर स्तर पर आपकी उम्मीदों पर खरा उतरे। कहा कि*अंचल,अनुमंडल एवं जिला स्तर पर विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।अनुरोध है कि बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे।* *थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। अविलंब प्राथमिकी दर्ज की जा रही है साथ ही उसे ऑनलाइन अपलोड भी किया जा रहा है।

डीडीसी ने उपस्थित जन समूह को अपने संबोधन में विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

नुक्कड़ नाटक:

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा गीत और संगीत के माध्यम से योजनाओं का प्रचार– प्रसार किया गया। नाटक के टीम के द्वारा जल– जीवन– हरियाली ,लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, दहेज प्रथा ,बाल विवाह, स्वच्छता तथा अन्य विषयों पर नाटक के माध्यम से योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई जो दर्शकों के द्वारा काफी सराहा गया।

*विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल:*
–जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक काउंटर लगाए गए जहां विभागीय योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी जा रही थी। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और उप विकास आयुक्त द्वारा सभी काउंटर का बारी –बारी से निरीक्षण किया गया।

DRCC संबंधित योजनाओं से लाभान्वित लाभुकों ने अपने अनुभवों को साझा किया, जिले के 100 जीविका समूहों को दिए गए 2 करोड़ 94 लाख का चेक
–कार्यक्रम में DRCC से संबंधित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए जिसमें उन्होंने सरकार की योजनाओ को सराहनीय बताया। कहा कि इन योजनाओं से छात्र–छात्राओं के आत्मविश्वास में काफी वृद्धि हुई है। वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने जिले के 100 जीविका समूहों को 2 करोड़ 94 लख रुपए का चेक प्रदान किया।

जीविका दीदियों ने साझा किए अपने अनुभव
– कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदियों के द्वारा जीविका के माध्यम से आर्थिक उन्नति का मार्ग कैसे प्रशस्त हुआ इस संबंध में जीविका दीदियों के द्वारा पूरी विस्तार से जानकारी दी गई। जिनका दीदियों ने उपस्थित महिलाओं से अनुरोध किया कि वे जीविका समूह से जुड़े और आत्मनिर्भरता की ओर मजबूती से अपना कदम बढ़ाए

उपस्थिति,अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी,निदेशक डी आर डी ए ,
डीपीएम जीविका, प्रबंधक डी आर सी सी, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी पुपरी,माननीय प्रमुख,सदस्य जिला परिषद, स्थानीय मुखिया के साथ अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button