*मऊगंज को मिली चौराघाट की बड़ी सौगात*
प्रयागराज से जोड़ने वाले चौराघाट मार्ग का निर्माण कार्य अब नई तकनीक से किया जाएगा
रिपोर्ट – धर्मेंद्र गुप्ता मऊगंज
मऊगंज को एक बार फिर से बड़ी सौगात मिली है मऊगंज जिले को प्रयागराज से जोड़ने वाले चौराघाट मार्ग का निर्माण कार्य अब नई तकनीक से किया जाएगा. इसके लिए 63.60 करोड रुपए मध्य प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग मंत्रालय भोपाल से मंजूर हुए हैं. पुरानी तकनीक से सड़क बनने पर मार्ग में लैंडस्लाइड की संभावना जताई जा रही थी. जिसको देखते हुए अब नई तकनीक से चौरा घाट का निर्माण किया जाएगा. नई तकनीक से बनने वाली सड़क में अब बारिश के समय भी पत्थर खिसकने का डर नहीं रहेगा एवं सुचारु रूप से आवागमन हो सकेगा।
अभी तक प्रयागराज जाने के लिए दो तरफ से आवागमन होता था पहले मऊगंज कटरा चाकघाट के रास्ते लोग प्रयागराज पहुंचते थे तो वहीं हनुमना कोरांव और मिर्जापुर के रास्ते लोग प्रयागराज का सफर तय करते थे. जिसके कारण कई घंटे का समय व्यर्थ होता था. चौरा घाट का निर्माण हो जाने के बाद प्रयागराज की दूरी भी कम होगी और समय की भी बचत हो होगी.
चौरा घाट का निर्माण हो जाने के बाद मऊगंज सीधी एवं सिंगरौली जिले के लोगों को प्रयागराज जाने में सरलता होगी. इस सड़क का निर्माण हो जाने के बाद मऊगंज जिले के खटखरी हनुमना सहित सैकड़ो गांव की दूरी प्रयागराज से कम हो सकेगी जिसके कारण व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा.
वही इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा, त्यौंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे