इटावाखेल-जगत

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खेलकूद शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग एवं सर्वांगीण विकास का आधार:सजीव राजपूत

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खेलकूद शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग एवं सर्वांगीण विकास का आधार:सजीव राजपूत

रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा

इटावा यूपी: विकास खण्ड महेवा ब्लॉक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता के अर्न्तगत,प्रथम दिवस पर जूनियर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय-धर्मपुरा,महेवा इटावा के प्रांगण में आयोजित किया गया था जिसमें विकास खण्ड महेवा के सभी 14 स्कूलों के बालक ,बालिकाओं ने प्रतिभाग लिया।
जिसके परिणाम ,बालक वर्ग से -उ०प्रा०वि० लुधियानी स्कूल -लुधियानी विजेता एवं उ०प्रा०वि०बिजौली के संकुल-कर्वाबुजुर्ग ,उपविजेता रहे तथा बालिका वर्ग से -कम्पोजिट विद्यालय-धर्मपुरा संकुल-बिरहीपुर विजेता एवं उ०प्रा०वि० दुर्गापुरा संकुल-बिधीपुर उपविजेता रहे

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजीव राजपूत ,जिलाध्यक्ष ,भारतीय जनता पार्टी जनपद इटावा तथा अतिविशिष्ट अतिथि श्री श्याम बरन राजपूत ए०डी०ओ०पंचायत-महेवा रहे Iकार्यक्रम संयोजक श्री धर्मेंन्द्र प्रसाद ,खण्ड शिक्षा अधिकारी-महेवा एवं आयोजन अशोक राजपूत ,प्र०अ० एवं जिलाध्यक्ष ,उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ-इटावा द्वारा प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।

 

मुख्य अतिथि श्री संजीव राजपूत ने आगे कहा कि बच्चों की शारीरिक दक्षता जरूरी है, उतना ही उत्साहवर्धन करते हुये विद्यालयों में खेलों को बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अतिआवश्यक है ,साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद् के द्वारा शिक्षा को नई शिक्षा नीति में सुधार तथा सरकार द्वारा किये गये कार्यों को शिक्षा के बढ़ते कदम हेतु मील का पत्थर बताया । अतिविशिष्ट अतिथि-श्री श्याम बरन राजपूत, ADOपंचायत-महेवा ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प के सभी पैरामीटरों को जल्द से जल्द ग्राम पंचायतों द्वारा पूर्ण किया जायेगा।इस प्रकार का आश्वासन दिया है। उपस्थित सभी शिक्षक,शिक्षिकाओं,ग्रामवासियों ने पुष्पमालाओं एवं बुके द्वारा सभी अतिथियों व जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।

 

 

कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम प्रधान-श्री पिन्टू सिंह राजपूत एवं एसएमसी अध्यक्ष-श्री नरोत्तम सिंह द्वारा माँ सरस्वती का पूजन-अर्चन के साथ आरम्भ किया तथा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुधा राजपूत प्र०अ०,उ०प्रा०वि०-ईश्वरीपुर द्वारा किया गया।सभी अतिथियों द्वारा विजेता,उपविजेता सभी बच्चों को सील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।प्रतियोगिता को सफल बनाने में ब्लॉक पी०टी०आई० -योगेन्द्र चौधरी एवं तेरह व्यायाम शिक्षकों की टीम ने अहम योगदान दिया । मेजवान विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत अशोक राजपूत,प्र०अ०जिलाध्यक्ष ,उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ -इटावा एवं शिक्षक संजीव राजपूत द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी-देश दीपक तिवारी ,विवेकानन्द दुवे,हरिओम वर्मा,पवन कुमार, आलोक बाबू,अशोक कुशवाहा,रेनू त्रिपाठी ,श्वेता राजपूत,मनोज कठेरिया,कृपा शंकर दोहरे,अनिल तिवारी,प्रतीक अग्रवाल,प्रमोद राजपूत,संजीव राजपूत,अजय प्रकाश सिहं,चक्रपान,चित्रा कुमारी,अमिता देवी,सुषमा देवी,मंजू राजपूत,आदि का विशेष सहयोग रहा I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button