राजस्थान में नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने दी जान, पंखे से लटका मिला शव
राजस्थान के सीकर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने खुदकुशी कर ली है. तीन दिनों के भीतर सीकर में छात्र आत्महत्या का यह दूसरा मामला है. छात्र जब कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके रूममेट ने खिड़की से अंदर झांका जिसके बाद युवक फंखे से झूलता हुआ मिला. बता दें कि इस बार कोटा में भी सबसे ज्यादा छात्रों ने जान दी है.
राजस्थान के सीकर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने रविवार को बताया कि राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) की तैयारी कर रहे एक 18 साल के छात्र ने सीकर के एक निजी छात्रावास में छत के पंखे से लटककर अपनी जान दे दी.
भरतपुर जिले के नदबई कस्बे का रहने वाला नितिन फौजदार जून में NEET की तैयारी के लिए सीकर गया था. उद्योग नगर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर सुरेंद्र डेगरा ने कहा, वह एक कोचिंग सेंटर में तैयारी कर रहा था और शनिवार को उसने अपनी क्लास छोड़ दी थी.
एसएचओ ने बताया कि जब फौजदार के रूममेट ने कमरा अंदर से बंद पाया, तो उसने खिड़की खोली और उसका शव छत के पंखे से लटका देखा. सीकर में तीन दिन में छात्र की आत्महत्या का यह दूसरा मामला है.
5 सितंबर को, 16 वर्षीय NEET छात्र कौशल मीना ने अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. राजस्थान के कोटा में इस साल अब तक 23 छात्रों ने आत्महत्या की है. देश के कोचिंग हब में ये एक साल में सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछले साल यह आंकड़ा 15 था.