सीतामढ़ी

दुर्गा पूजा व अन्य त्योहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

रिपोर्ट विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी

दुर्गा पूजा व अन्य त्योहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण पूजा आयोजन के मद्देनजर शांति समिति के सदस्यों प्रबुद्ध नागरिकों,माननीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित–डीएम &एसपी

माननीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव

आसूचना तंत्र को सुधृढ़ एवं सक्रिय रखें, संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता मूलक कार्रवाई करें– डीएम व एसपी ने दिया निर्देश

असामाजिक तत्वों पर सतत कड़ी निगरानी रखने एवं अफवाहों का त्वरित खंडन करने का पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश

*पंडालों में एवं जुलूस में धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नारों,चित्र ,कार्टून पर होगी सख्त कार्रवाई। अश्लील गीत एवं संगीत पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई। सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले को चिन्हित करते हुए भेजा जाएगा जेल*– डीएम एवं एसपी

सभी थानाध्यक्ष पंडालों का भ्रमण करेंगे। जुलूस के साथ थाना की एस्कॉर्ट पार्टी चलेगी, उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुगम यातायात एवं सुदृढ़ विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता–डीएम&एसपी

सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग ,तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहे–डीएम व एसपी

आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील डीएम और एसपी ने किया।

आगामी दुर्गा पूजा एवं अन्य त्योहारों का शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय परिचर्चा भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी भी उपस्थित थे। जिला स्तरीय इस बैठक में सीतामढ़ी जिला के विभिन्न प्रखंडों से संबंधित माननीय जनप्रतिनिधि गण, सभी प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख के साथ विभिन्न पंचायत के मुखिया तथा अन्य जनप्रतिनिधि, नगर महापौर,उप महापौर प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता ,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कहा कि *दुर्गा पूजा पर्व का शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर शांति समिति के सदस्यों, प्रबुद्ध नागरिकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि हमेशा के भांति आपका सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि हमारा जिला अमन चैन के लिए मशहूर रहा है। इस परंपरा को कायम रखते हुए आगे आगामी त्यौहार भी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए। इसके लिए हर स्तर पर आपका सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा में खलल डालने वाले
असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। माहौल दूषित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तत्वों को चिन्हित करते हुए प्रशासन को सूचना देने का भी अनुरोध किया गया।

 

वहीं पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि *किसी भी पूजा पंडाल में या जुलूस में कोई भी आपत्तिजनक नारे, धार्मिक उन्माद वाला पोस्ट या चित्र, हिट स्पीच ,(नफरती बयान) आपत्तिजनक कार्टून इत्यादि का इस्तेमाल करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जुलूस निर्धारित मार्ग पर ही निकले। पूजा पंडालों में या जुलूस में अश्लील गीत एवं डांस पर कार्रवाई की जाएगी। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल सूचना दें ताकि उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं तत्पर है।

बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने *एक-एक करके अपने पूर्व के अनुभवों को साझा किया तथा महत्वपूर्ण सुझाव दिए।सभी सदस्यों ने एकमत से पूजा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन में सक्रिय सहयोग का भरोसा दिलाया।सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में सामूहिक रूप से भ्रमणशी रहकर नजर बनाए रखेंगे तथा आयोजकों से निरंतर संवाद कायम करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button