जनपद के समस्त विकास खण्डों के सभागार कक्ष में हुआ कूडा करकट एवं पराली प्रबन्धन करने का आयोजन
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी: अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय इटावा के निर्देशन में जनपद के समस्त विकास खण्डों के सभागार कक्ष में पराली प्रबन्धन एवं कूडा करकट न जलाये जाने के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में विकास खण्ड में तैनात सफाई कर्मचारियों, ए०डी०ओ० पंचायत, ए०डी०ओ० ए०जी०, पंचायत सचिव एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा विकास खण्ड सभागार में उपस्थित सफाई कर्मचारियों को अपने अपने आंवटित क्षेत्र सफाई कार्य के उपरान्त इकठ्ठे होने वाले कूडा करकट में किसी भी दशा में आग नही जलानी है, यह पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है के सम्बन्ध में उन्हें विस्तारपूर्वक जागरूक/प्रेरित किया गया। साथ ही साथ उनको निर्देशित किया गया कि वह भी अपने अपने क्षेत्र मे ंकृषकों को पराली न जलाने हेतु प्रेरित करे, यदि उनके क्षेत्र के अन्तर्गत कोई किसान पराली में आग लगाता/जलाता है तो उसकी सूचना तत्काल सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सम्बन्धित का नाम पता सहित उपलब्ध करा दे।