जिला पर्यावरण समिति ,जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आहुति की गई।
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी: जिला पर्यावरण समिति /जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आहुति की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपना अपना जिओ टैगिंग समय पर अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि जहां पर पौधे लगे हुए हैं इसका परीक्षण करके संबंधित को इसकी रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें, जिससे उच्च अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर तत्काल अवगत कराया जाए । उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को अपनी जिओ टेगिंग के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी कार्य योजना बनाते हुए उसकी सूची प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकीय को उपलब्ध करा दी जाए ताकि निर्धारित समय के अंदर लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को पूर्ण कर दिया जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज्य अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामों का गंदा पानी नदी में नहीं मिलाया जाए ।उन्होंने प्रदूषण को कम करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए ।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बायोमेट्रिक वेस्ट की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए ।उन्होंने संबंधित विभागों को सत प्रतिशत जिओ ट्रैकिंग करने तथा पौधों को जीवित सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया ।उन्होंने कहा कि पौधे लगाना ही नहीं बल्कि उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकीय अतुलकांत शुक्ला ,जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।