लखनऊ

मऊ के तमसा नदी का तट बनेगा सुन्दरता एवं पर्यटन का केन्द्र

मऊ के तमसा नदी का तट बनेगा सुन्दरता एवं पर्यटन का केन्द्र

तमसा नदी के दोनों किनारों पर रमणीक रिवर फ्रंट व पक्के घाटों का होगा निर्माण

आधुनिक सुविधाओं, आकर्षक व्यवस्थाओं, लाइटिंग से युक्त होगा रिवर फ्रंट
लखनऊ धर्मेन्द्र कुमार वर्मा प्रतिनिधि

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने आज मऊ जनपद के तमसा नदी तट पर पहुँचकर मऊ महादेवा मंदिर का दर्शन किया और वहां के गयाघाट तथा उसके सामने के ढेकुलिया एवं मड़ैया घाट के सौन्दर्यीकरण के लिए निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन कर कार्यों की शुरूआत की। इन कार्यों से तमसा नदी के दोनों किनारों पर 20 करोड़ रुपये की लागत से रमणीक रिवर फ्रंट एवं पक्के घाटों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास किया जायेगा कि यह स्थान पूरे पूर्वांचल के लिए रमणीकता और पर्यटन का हब बने।
नगर विकास मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने बताया कि तमसा नदी के इन घाटों की गंदगी को साफ कर और अव्यवस्था को दूर कर पक्के घाटों का निर्माण कराया जायेगा और दोनों किनारों पर रिवर फ्रंट बनाया जायेगा। यहाँ पर आने वाले पर्यटकों के लिए बैठने के स्थान सहित आवश्यक सुविधाओं, आकर्षक व्यवस्थाओं के साथ कैफेटेरिया भी बनेंगे। स्नानार्थियों के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय आदि का निर्माण किया जायेगा। इस स्थान को आकर्षक बनाने के लिए पर्याप्त लाइटिंग करायी जायेगी। नदी में आने वाली गंदगी को रोक कर पानी को साफ-स्वच्छ रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि इस स्थान के जीर्णोद्धार एवं सुन्दरीकरण की बहुत दिनों से मेरी मंशा थी जो कि आज भगवान महादेव की कृपा से पूरी हो रही है। इस कार्य को कई बड़ी संस्थाएं मिलकर पूरा करेंगी।
श्री ए0के0 शर्मा ने बताया कि तमसा नदी के रिवर फ्रंट और घाटों के साथ यहाँ स्थापित महादेवा मंदिर का भी जीर्णोद्धार कराया जायेगा। मंदिर कमेटी ने भी इसके लिए अनुरोध किया है। आगे यहाँ पर भोलेनाथ की भव्य मूर्ति भी लगाई जायेगी। इस क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं गणमान्य नागरिकों ने मांग की है कि आने वाले छठ पर्व को इसी नवीन घाट पर मनाया जाय, जिसके लिए व्यवस्था बनाने के हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता, मंदिर के संस्थापक मुकेश चौहान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button