विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जनपद के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ पुनरीक्षण के संबंध में विचार – विमर्श हेतु बैठक आयोजित की
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी: अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जनपद के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ पुनरीक्षण के संबंध में विचार – विमर्श हेतु बैठक आयोजित की गई । बैठक उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक मतदाता जागरूकता अभियान का विशेष अभियान चलाया जाएगा ।उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की नए मतदाताओं में महिलाओं को अवश्य जोड़ा जाए एवं BLA के माध्यम से अभियान चलाकर महिलाओं को जागरुक भी किया जाए साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि अगर बीएलओ उपस्थित नहीं रहते हैं तो आप तत्काल सूचित करें, उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार बूथ लेवल एजेंट द्वारा एक बार में 10 और पूरी पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फॉर्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कराए जा सकते हैं। उन्होंने जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अपेक्षा की कि वह अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट BLA की नियुक्ति कर उनकी सूची दिनांक 26.10.2023 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि आप स्वयं एवं अपने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने मोबाइल पर वोटर हैल्प लाइन मोबाइल फोन के प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड अवश्य करें तथा अन्य व्यक्तियों को भी इसे डाउनलोड करने हेतु प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए वर्तमान मतदाता सूची में समय-समय पर अपना नाम चेक करने तथा अग्रिम अपेक्षित कार्रवाई करें ,इस संबंध में वर्तमान मतदाताओं को जागरुक करते हुए व्यापक विचार प्रचार करते हुए मैं हूं ना नाम देते हुए अभियान संचालन किया गया है एवं मतदाताओं द्वारा अपना नाम देखने के लिए निम्नवत व्यवस्थाएं की गई हैं । उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में जनपद स्तर पर पुनरीक्षण- 2024 एवं आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के लिए डिस्टिक कंट्रोल रूम सेंटर स्थापित किया गया है ,जो दिनांक 27. 10. 2023 से क्रियाशील रहेगा इसमें किसी पुनरीक्षण की किसी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर- 1950 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत भारतीय जनता पार्टी, मलखान सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, गोपाल यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, रविंद्र कुमार जिला महासचिव बीएसपी ,उप जिलाधिकारी ,तहसीलदार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं समस्त राजनीतिक दल उपस्थित रहे।