अपराधइटावा

पारिवारिक विवाद के कारण अपनी पत्नी व 03 बच्चों की हत्या करने वाले अभियुक्त पति को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

सराहनीय कार्य इटावा पुलिस 

 

पारिवारिक विवाद के कारण अपनी पत्नी व 03 बच्चों की हत्या करने वाले अभियुक्त पति को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।

विशाल समाचार संवाददाता इटावा 

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर इटावा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गयी कार्यवाही ।

घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण

इटावा में दिनांक 12.11.2024 को वादी सत्येंद्र सोनी पुत्र श्री गौरी शंकर सोनी निवासी झांसी मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली जनपद भिंड (म0 प्र0) द्वारा थाना कोतवाली पर लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि उसकी बहन रेखा वर्मा की शादी वर्ष 2006 में मुकेश वर्मा पुत्र खुशीराम निवासी लालपुरा थाना कोतवाली जनपद इटावा के साथ हुई थी, आज मुकेश वर्मा मेरी बहन व तीनों बच्चों की हत्या कर फरार हो गया है और बाद में मुझे पता चला कि मुकेश वर्मा आत्महत्या का नाटक करते हुए रेलवे स्टेशन पर पटरी के बीच लेटा हुआ था । सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 265/2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया* तथा मुकेश वर्मा उपरोक्त को जो मानसिक अवसाद की स्थिति में है, आरपीएफ की सहायता से रेलवे स्टेशन इटावा से मोतीझील अस्पताल लाया गया आरोप सही पाये जाने पर तदोपरान्त थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त को मोतीझील अस्पताल इटावा से पुलिस हिरासत में लिया गया ।

घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा डॉग स्कवाड, जनपदीय फोरेन्सिक टीम एवं जनपद के प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया ।

पुलिस पूछताछ पकड़े गये व्यक्ति से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसने बताया गया कि मैं सर्राफा का कारोबारी हूँ मेरी 02 शादी हुई हैं, मेरी पहली शादी नीतू वर्मा निवासी जनपद झांसी के साथ वर्ष 2003 मे हुयी थी जिससे 01 पुत्री भाव्या उम्र 20 वर्ष थी । पहली पत्नी नीतू उपरोक्त की मृत्यु वर्ष 2005 मे कैंसर की बीमारी के कारण हो गयी थी तथा दूसरी शादी रेखा वर्मा से वर्ष 2006 मे हुयी जिससे 01 पुत्र आदि उम्र 10 वर्ष तथा 01 पुत्री काव्या 15 वर्ष थे । दिनांक 11.11.2024 को समय करीब प्रातः 05.00 बजे मैंने पारिवारिक विवाद एवं कलह की वजह से आपसी सहमति से अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने का निर्णय लिया था, मेरे परिवार के सभी लोग नींद की गोली खाकर अधमरे हो गये थे बाद में मैंने उनकी हत्या कर दी और मैंने उसके बाद *अपने मोबाइल के व्हाट्सएप्प पर “Ye sab log khatam” का स्टेट्स लगाया था* इसके बाद मैं स्वयं आत्महत्या करने के उद्देश्य से ट्रेन से मरने के लिये रेलवे स्टेशन इटावा गया था मरूधर एक्सप्रेस के 08 डिब्बे मेरे ऊपर से गुजर गये परन्तु लेटने की वजह से मैं बच गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश वर्मा पुत्र खुशी राम वर्मा निवासी मोहल्ला लालपुरा थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 51 वर्ष ।

पुलिस टीम श्री अमित कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर इटावा, निरी० विक्रम सिंह चौहान प्रभारी थाना कोतवाली मय टीम ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button