मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों को बंधन अमृत कलश संग्रहण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मेमोरियल निकट पक्का तालाब स्थित आयोजित किया
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी: जनपद इटावा में मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों को बंधन अमृत कलश संग्रहण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मेमोरियल निकट पक्का तालाब स्थित आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में माननीय सदर विधायक द्वारा पंच पृण की शपथ भी दिलाई गई। माननीय सदर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत आज हम भारत देश में जिनके कारण स्वतंत्र हैं उनको नमन किया जाए एवं आजादी में प्राणों को बलिदान करने वालों को हमेशा याद एवं नमन करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपने परिवार को त्याग कर हम सभी को आजाद कराया ऐसे वीरों को शत-शत नमन । उन्होंने कहा की मेरी माटी मेरे देश के तहत 11 सितंबर से 30 सितंबर तक यह कार्यक्रम आयोजित किए गए साथ ही यह भी अवगत कराया कि यह कलश यात्रा दो दिन बाद लखनऊ जाएंगी इसके बाद यह दिल्ली ले जाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मिट्टी से पवित्र कोई चीज नहीं होती इसीलिए हमें मिट्टी को बार-बार नमन करना चाहिए। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में समस्त विकासखंड, समस्त नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं द्वारा घर-घर गांव गांव से मिट्टी लाई गई है इसको लखनऊ ले जाया जाएगा इसके पश्चात दिल्ली जाएगी। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहीदों को नमन एवं ऐसे वीर सपूतों को नमन जिन्होंने आज हम सभी को आजाद कराया।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत भारतीय जनता पार्टी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा ,संस्कृतिक पर्यटन अधिकारी मोहित सिंह , उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।