रिपोर्ट विशाल समाचार सीतामढ़ी
कला संस्कृति व युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जानकी स्टेडियम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्तरूप से दीप प्रजव्वलित कर किया।इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों एवं खेल अनुरागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में कोई जीतेगा और कोई हारेगा परंतु जीत हमेशा खेल भावना की होती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आने वाले दिनों में जिले से अधिक से अधिक युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। कहा कि जिले में खेलकूद का बेहतर माहौल तैयार हो रहा है। छात्र व छात्रा भी अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न खेल विधाओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इसके लिए जरुरी है कि उन्हें बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाये।उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि बच्चो को पढाई के साथ-साथ खेल के प्रति भी प्रोत्साहित करे।इससे पढाई पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है, बल्कि बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होते है।कहा कि उत्साहवर्धन एवं हौसलाफजाई से वे खेल के क्षेत्र में अपने प्रतिभा के बदौलत राज्य व देश का नाम रौशन कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने विद्यालयों को निर्देश दिया कि बच्चो को विभिन्न खेलकूद में प्रशिक्षण दे, ताकि उनके अंदर जो प्रतिभा है उसे निखारा जा सके। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर खेल अनुशासन का शपथ ग्रहण किया।वहीं पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनता जा रहा है। कहा कि खेल हमे अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का शिक्षा भी देता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अनुशासन व खेल भावना के साथ अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करे।आज खेल के क्षेत्र में बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर जिला व राज्य का नाम रौशन कर रहे है। मौके पर खेल उपाधीक्षक रंजना भारती, डीआरडीए निदेशक शशि भूषण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।