इटावा

कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित की गई।

कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित की गई।

रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा

इटावा यूपी:  श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम  राज्य मंत्री, ग्राम विकास विभाग,उ०प्र० की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ,कन्या सुमंगला योजना, सामुदायिक शौचालय ,पंचायत भवन, श्रमिक पंजीयन ,पोषाहार वितरण ,कौशल विकास मिशन, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, आईजीआरएस के लंबित प्रकरण आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 50 लाख से अधिक के कार्यों को लेकर एक जिला स्तरीय अधिकारियों की कमेटी बनाकर प्रति माह निरीक्षण अवश्य किया जाए, जिससे लंबित प्रकरणों में सुधार लाया जाए, साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना जाति-पात भेदभाव से गरीबों तक अवश्य पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर लंबित प्रकरणों को ससमय निस्तारण किया जाए। उन्होंने एडीपीआरओ को निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर सभी सरकारी योजनाओं की चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को जागरूक किया जाए एवं गांव की साफ सफाई रोस्टर बनाकर नियमित की जाए तथा गांव के लोगों को कूड़ा कचरा यथा स्थान डालने के लिए जागरूक भी किया जाए साथ ही स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए एवं समस्त ग्राम वासियों को वृक्षारोपण के लिए अवश्य जागरूक करें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए वृक्षारोपण अवश्य किया जाए साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि वृक्ष लगाना ही नहीं बल्कि उनकी देखरेख करना भी हमारा कर्तव्य है। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा में डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा समूह में जोड़ा जाए जिससे कि वह इसका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि समूह की दीदियों को समय से वेतन दिया जाए इसमें किसी भी तरह की हेरा फेरी न की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे आवागवन वाले स्थान पर समूह कैंटीन अवश्य खुलवाई जाए जिससे समूह की महिलाओं द्वारा घर पर बनाए गए अचार, बेसन, पापड़ आदि को लेकर आमजन को प्रेरित करें। उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देश दिए कि समूह की महिलाओं की मीटिंग बुलाकर उन्हें प्रोत्साहित करें तथा मनरेगा के अंतर्गत गांव-गांव स्टेडियम, ओपन जिम आदि चीजों का निर्माण अवश्य किया जाए साथ ही उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की मंशानुसार ही कार्य किया जाए एवं सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जन जन तक अवश्य पहुंचाया जाए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या,जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार, सूरज सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button