गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उ०प्र०,प्रभारी मंत्री, श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी: मंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी मिलें,उ०प्र०,प्रभारी मंत्री, श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार ज्यूडिशियल में नवनियुक्त छात्रों में 302 में 155 बहनों ने तथा टॉपर संख्या 20 में से 17 बालिकाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हम सभी को राजा हरिश्चंद्र एवं माता विक्टोरिया के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे कार्य नारी सशक्तिकरण जैसे अनेक कार्यों में विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का कार्य किया रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी के अंदर आगे बढ़ने की उत्तेजना होनी चाहिए जिससे मेहनत करके ही हम आगे बढ़ पाएंगे। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को अवगत कराया कि हमारी सोच सदैव सकारात्मक होनी चाहिए साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया की हमें समय का सदैव सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा अनेक ऐसे कार्य किय जा रहे हैं जैसे हनुमान जी ने लक्ष्मण के साथ संजीवनी का कार्य किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद समारोह से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कामयाब बच्चों का सम्मान किया जाना चाहिए जिससे कि बच्चों को प्रेरणा मिलती है और भी भविष्य में और मेहनत करने के लिए जागरूक होते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को आवाहन किया कि वे भविष्य में तरक्की करेंगे एवं अपने कार्य से अपना नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रखर गुप्ता संगठन मंत्री, कार्यक्रम अध्यक्ष समीर दोहरे, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ पदमा तिवारी, नगर महामंत्री कृष्ण यादव सहित अन्य जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।