मतदाता जागरूकता के लिए सीएम राइज स्कूल में बनाई गई मानव श्रंखला
सीएम राइज कन्या स्कूल सेमरिया में हुए मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम
रीवा एमपी: विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशों के अनुसार जिले के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में एक नवम्बर से तीन नवम्बर तक मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में सीएम राइज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया में एक नवम्बर को वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा दो नवम्बर को मानव श्रंखला बनाकर मतदाता जागरूकता के संदेश दिए गए। इस संबंध में प्राचार्य एसडी दीक्षित ने बताया कि एक नवम्बर को क्या वन नेशन वन इलेक्शन एक साथ चुनाव आगे बढ़ने का रास्ता है, विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें छात्राओं ने रोचक तरीके से अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में विषय के पक्ष में कक्षा दसवीं की छात्रा प्रांशी द्विवेदी को तथा विपक्ष में आरती कुशवाहा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय परिसर में दो नवम्बर को विद्यालय की छात्राओं तथा शिक्षकों ने विशाल मानव श्रंखला बनाकर सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इसमें 500 से अधिक छात्राओं ने भागीदारी निभाई। छात्राओं को उनके अभिभावकों को भी आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करने की समझाइश दी गई।