सीतामढ़ी

भुतही महावीरी झंडा कार्यक्रम के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन के निमित्त प्रतिनियूक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की की गई संयुक्त ब्रीफिंग:डीएम और एसपी ने दिया आवश्यक निर्देश..

भुतही महावीरी झंडा कार्यक्रम के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन के निमित्त प्रतिनियूक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की की गई संयुक्त ब्रीफिंग:डीएम और एसपी ने दिया आवश्यक निर्देश।

पदाधिकारी संवेदनशील स्थानों पर निगरानी व लगातार गश्ती करते रहेंगे : डीएम मनेश कुमार मीणा

हेट स्पीच या अश्लील गीत जिससे दूसरे की भावना आहत होगा वैसे शरारती तत्व बख्शे नही जायेंगे* : एसपी मनोज कुमार तिवारी

भुतही महावीरी झंडा को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को जागेश्वर उच्च विद्यालय स्थित कैंप कार्यालय में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुहर्रम, दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया है। महावीरी झंडा में भी विधि व्यवस्था बनाए रखेंगे। सीतामढ़ी में महावीरी झंडा धूमधाम से मनाया जाता है। विभिन्न प्रखंडों में अलग– अलग दिन यह पर्व लोग मनाते हैं। भुतही महावीरी झंडा जिला का बड़ा झंडोत्सव है। जहां काफी संख्या में लोग आते हैं। भीड़ के कारण संवेदनशीलता बढ़ती है। संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बनाये रखना है, वहीं इन स्थान पर एस्कार्ट भी करना है। झंडा के जुलूस रूट पर सुरक्षा आवश्यक है। यातायात व्यवस्था भी दुरूस्त रखना है, ताकि लोगों को कठिनाईयो का सामना नही करना पड़े। संकीर्ण मार्ग पर नजर बनाये रखना है। डीजे का उपयोग नहीं होना चाहिए। जुलूस में भडक़ाऊ भाषण व शब्द का इस्तेमाल नही किया जाना चाहिए यह भी सुनिश्चित करना है। आयोजक द्वारा बनाये गए गीत को पूर्व में सुन लें। आपतिजनक शब्द का यदि इस्तेमाल किया जाता है तो आप लोगों को स्वतः संज्ञान लेते हुए विधि सम्मत सख्त से सख्त कारवाई करें। किसी व्यक्ति द्वारा भीड़– भाड़ में ज्वलनशील वस्तु का उपयोग नही इसका ख्याल रखना है। जुलूस के प्रारंभ होने से आखिरी पड़ाव तक वीडियोग्राफी करें। जुलूस को एस्कार्ट करे। वहीं झंडा समिति द्वारा वोलेंटियर को आईडी कार्ड निर्गत करना अनिवार्य है ताकि प्रशासन व श्रदालुओं का सहयोग कर सके। अवैध गतिविधि व सस्पेक्ट व्यक्ति पर नजर बनाये रखना है। रैन पर झंडा की ऊंचाई के ध्यान रखते हुए उचित दूरी पर दूकान व्यवस्थित होना चाहिए, ताकि कोई दुर्घटना से बचा जा सके। भीड़ में महिलाएं और बच्चे का ख्याल रखना है।

पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि भुतही झंडा संवेदनशील माना जाता है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल पर तैनात रहेंगे। आप सभी को एलर्ट और चौकस रहना है। तीन संवेदनशील स्थान पर विशेष नजर रखना है। भुतही में आज मंडप निकाला जाएगा, इसलिए आप सभी 11 बजे रात्रि तक मुस्तैद रहेंगे। हेट स्पीच या गाना जो आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने वाला या जिससे किसी अन्य धर्म के लोग का धार्मिक भावना आहत हो, इस पर विशेष नजर रखे। वैसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जुलूस का वीडियोग्राफी तथा ड्रोन कैमरा से भी वीडियोग्राफी करायें। प्वाइंट पर अफसर तैनात रहेंगे। भीड़ में गड़बड़ी फैलाने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित करें। वैसे तत्वों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करें। अंशांति फैलाने वाले बख्शे नही जायेंगे। विधि व्यवस्था को लेकर जुलूस के लौटने के क्रम में भी मुस्तैद रहना है। कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।
मोके पर एडीएम,ए एस पी, एस डी पी ओ सदर,एसडीओ सदर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी,जिला कल्याण पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,डीसी एल आर बेलसंड, समेत तैनात दर्जनों दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

ब्रीफिंग के पश्चात डीएम, एसपी व अन्य पदाधिकारी ने भुतही रैन तथा फतहपुर महुलिया सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button