रिपोर्ट

ईव्हीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन संपन्न

ईव्हीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन संपन्न

प्रेक्षकों व उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ ईव्हीएम का रेण्डमाइजेशन

रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज

रीवा एमपी:. रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्हीव्हीपैट ईव्हीएम का उपयोग किया जाएगा। जिले के 18 लाख 35 हजार से अधिक मतदाताओं के मतदान के लिए 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें मतदान कराने के लिए ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में किया गया। प्रेक्षकों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही संपन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशों के अनुसार जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल एवं प्रभारी अधिकारी ईव्हीएम आदित्य सिंह कार्यपालन यंत्री ने रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही संपन्न की। इस अवसर पर प्रेक्षक श्री अभय सिंह, प्रेक्षक श्री सुहास कृष्ण दिवासे, प्रेक्षक श्री केएन रमेश, प्रेक्षक श्री विनीत कुमार तथा प्रेक्षक डॉ अश्वनी कुमार शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि 2014 मतदान केन्द्रों के लिए कुल 2723 बैलेट यूनिट, 2416 कंट्रोल यूनिट तथा 2617 व्हीव्हीपैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया गया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 प्रतिशत अधिक मशीनें इनमें शामिल हैं। रेण्डमाइजेशन के बाद मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों को ईव्हीएम की सूची प्रदान की गई। 

विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर के 243 मतदान केन्द्रों के लिए 292 बैलेट यूनिट, 292 कंट्रोल यूनिट तथा 316 व्हीव्ही पैट का रेण्डमाइजेशन किया गया। विधानसभा क्षेत्र 69 सेमरिया के 241 मतदान केन्द्रों के लिए 289 बैलेट यूनिट, 289 कंट्रोल यूनिट तथा 313 व्हीव्ही पैट का रेण्डमाइजेशन किया गया। विधानसभा क्षेत्र 70 त्योंथर के 231 मतदान केन्द्रों के लिए 277 बैलेट यूनिट, 277 कंट्रोल यूनिट तथा 300 व्हीव्ही पैट का रेण्डमाइजेशन किया गया। विधानसभा क्षेत्र 71 मऊगंज के 251 मतदान केन्द्रों के लिए 301 बैलेट यूनिट, 301 कंट्रोल यूनिट तथा 326 व्हीव्ही पैट का रेण्डमाइजेशन किया गया। विधानसभा क्षेत्र 72 देवतालाब के 267 मतदान केन्द्रों के लिए 320 बैलेट यूनिट, 320 कंट्रोल यूनिट तथा 347 व्हीव्ही पैट का रेण्डमाइजेशन किया गया। विधानसभा क्षेत्र 73 मनगवां के 281 मतदान केन्द्रों के लिए 337 बैलेट यूनिट, 337 कंट्रोल यूनिट तथा 365 व्हीव्ही पैट का रेण्डमाइजेशन किया गया। विधानसभा क्षेत्र 74 रीवा के 244 मतदान केन्द्रों के लिए 293 बैलेट यूनिट, 293 कंट्रोल यूनिट तथा 317 व्हीव्ही पैट का रेण्डमाइजेशन किया गया। विधानसभा क्षेत्र 75 गुढ़ में उम्मीदवारों की संख्या 20 होने के कारण यहाँ दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। यहाँ  के 256 मतदान केन्द्रों के लिए 614 बैलेट यूनिट, 307 कंट्रोल यूनिट तथा 333 व्हीव्ही पैट का रेण्डमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह तथा सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफीसर उपस्थित रहे। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button