इटावारिपोर्ट

श्री लाल बिहारी यादव, नेता विरोधी दल 15 सितंबर 2824 को मुलायम सिंह की समाधि पर स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे 

श्री लाल बिहारी यादव, नेता विरोधी दल 15 सितंबर 2824 को मुलायम सिंह की समाधि पर स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे

 

शिवराज सिंह राजपूत इटावा संवाददाता 

श्री लाल बिहारी यादव, नेता विरोधी दल, विधान परिषद, उ०प्र० का दिनॉक 15.09.2024 को अपने लखनऊ आवास से पूर्वान्ह 08.30 बजे प्रस्थान कर (वाया लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे) पूर्वान्ह 11.00 बजे इटावा पहुँचकर स्व० मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, उ०प्र० तथा पूर्व रक्षामंत्री भारत सरकार, की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेगें तथा वहाँ से पूर्वान्ह 11.15 बजे प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.30 बजे विरमा पैलेस, गढ़ी जालिम रोड, एन०एच०-2, कुरसैना, जसंवत नगर, इटावा पहुँचेगें और वहाँ भारत में जाति जनगणना की आवश्यकता क्यों के विषय पर आयोजित संवाद व सेवा इण्डिया द्वारा प्रकाशित पुस्तक नेपथ्य नायक खण्ड-2, के लोकापर्ण में सम्मिलित होंगे। माननीय नेता विरोधी दल वहाँ से 14.00 बजे प्रस्थान कर आगमन 14.15 बजे सर्किट हाउस /निरीक्षण भवन, (सुमेर सिंह का किला) इटावा पहुँचेगें तथा अल्प विश्राम करने के उपरान्त अपराहन् 15.00 बजे वापस लखनऊ के लिए प्रस्थान कर अपराहन् 18-00 बजे लखनऊ पहुँचेगे।

 

अतः आपसे अनुरोध है कि मा० नेता विरोधी दल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जनपद सीमा पर पुलिस स्कोर्ट, पायलेट सहित उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा मा० नेता विरोधी दल के प्रयोगार्थ सर्किट हाउस /निरीक्षण भवन, (सुमेर सिंह का किला) इटावा में एक वीआईपी कक्ष तथा स्टाप के लिए 03 कक्ष हेतु आरक्षित कराने के साथ ही मार्ग में पड़ने वाले निरीक्षण भवनों में अल्प विश्राम हेतु एक वीआईपी कक्ष आरक्षित करने का कष्ट करें।

 

निरीक्षण गृह-सुमेर सिंह किला दो कक्ष

 

कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट, इटावा।

 

पक 8333/एसटी-सीएम/वीआईपी-2024

 

संसद सदस्य, लोकसमा निर्वाचन क्षेत्र, इटावा/  विधान सभा क्षेत्र भरथना। जिलाधिकारी महोदय, इटावा के समक्ष अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इटावा को इस अनुरोध के साथ कि कृपया उका कार्यक्रमानुसार नियमानुसार निर्धारित मानकों के अनुरूप आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, वार्डर-टू-वार्डर स्कोर्ट आदि की व्यवस्था कराने का कष्ट करें।

मुख्य विकास अधिकारी,इटावा के सौजन्य से।

अपर जिलाधिकारी, इटावा (वि०/१०) / अपर पुलिस अधीक्षक (प्रागीग/शहर) इटावा को लादर सूचनार्थ। स्वागत/विदाई करने हेतु।

उप जिलाधिकारी सैफई / जसवंतनगर एवं इटावा को अपनी-अपनी तहसील क्षेत्रान्तर्गत प्रभागीय निदेशक, साध्या०प्रभाग, इटावा को इस आशय से कि सुमेर सिंह किला निरीक्षण गृह के दो कक्ष आरक्षित करने का कष्ट करें।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button